विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2024

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,976.96 करोड़ रुपये बढ़कर 20,20,470.88 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत समूह का शेयर अपने 52 सप्ताह के नए उच्चस्तर 2,996.15 रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 1,10,106.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 716.16 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ में रहा. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 38,477.49 करोड़ रुपये घट गई.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,976.96 करोड़ रुपये बढ़कर 20,20,470.88 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत समूह का शेयर अपने 52 सप्ताह के नए उच्चस्तर 2,996.15 रुपये पर पहुंच गया. सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 27,012.47 करोड़ रुपये बढ़कर 7,44,808.72 करोड़ रुपये हो गया. वहीं एलआईसी की बाजार हैसियत 17,235.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,74,655.88 करोड़ रुपये हो गई. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,548.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,13,640.37 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 4,534.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,62,574.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 4,149.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,735.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बुधवार को एसबीआई बाजार मूल्यांकन के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई. इसने मूल्यांकन के मामले में आईटी कंपनी इन्फोसिस को पीछे छोड़ा. समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 3,855.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,196.63 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 793.21 रुपये के उछाल के साथ 10,79,286.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 27,949.73 करोड़ रुपये घटकर 14,66,030.97 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,527.76 करोड़ रुपये घटकर 6,96,045.32 करोड़ रुपये रह गई. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com