विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2012

बंदी के दौरान माओवादियों ने सरकारी दफ्तर उड़ाया, 12 ट्रकों में आग लगाई

पटना: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने अपने एक साथी की गिरफ्तारी के विरोध में घोषित 48 घंटे के बंदी के दौरान जमुई जिले के खरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोट कर उड़ा दिया है। साथ ही बालू ढोने वाले बारह ट्रकों में आग लगा दी।

खरा थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि 30 से 40 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने बीती देर रात खरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोटकों के जरिए उड़ा दिया और किउल के किनारे अवस्थित गिद्धेश्वर घाट के समीप बालू ढोनेवाले बारह ट्रकों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर आनंद घटना स्थल पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व झारखंड के गिरिडीह में हुई भाकपा माओवादी के एक एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने गत 21 मार्च की रात्रि से 48 घंटों के बंदी की घोषणा कर रखी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Maoists, Naxal Violence, Naxals In Bihar, बिहार में नक्सली, नक्सलियों ने की हिंसा, ऑफिस को उड़ाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com