विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

ओडिशा के बोलनगीर में माओवादियों के ठिकानों का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्‍फोटक जब्‍त

बोलनगीर जिले के खपराखोल पुलिस स्टेशन में आने वाली गंधमर्दन पहाड़ियों और तुरीकेला पुलिस स्टेशन में आने वाले छत्रदंडी जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया.  

ओडिशा के बोलनगीर में माओवादियों के ठिकानों का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्‍फोटक जब्‍त
माओवादियों के कैंप से बहुत सारे IED बरामद हुए हैं.  
बोलनगीर:

ओडिशा के बोलनगीर जिले में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. साथ ही भारी मात्रा में विस्‍फोटक जब्‍त किए गए हैं. बोलनगीर पुलिस ने जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) और एसओजी के साथ मिलकर छत्रदंडी जंगल में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और माओवादी शिविर को ध्‍वस्‍त करने में कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों को माओवादियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया. 

जानकारी के मुताबिक, बोलनगीर जिले के खपराखोल और तुरीकेला थाना क्षेत्रों में माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया गया. खपराखोल पुलिस स्टेशन में आने वाली गंधमर्दन पहाड़ियों और तुरीकेला पुलिस स्टेशन में आने वाले छत्रदंडी जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया.  

इसलिए ओडिशा में शरण लेने को मजबूर हैं माओवादी 

उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु लाल और बोलनगीर एसपी अविलाश जी ने बताया कि हाल ही में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' के तहत छत्तीसगढ़ में माओवादियों और उनके शिविरों पर हमलों ने उन्हें ओडिशा में शरण लेने के लिए मजबूर किया है. माओवादी ओडिशा को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं और उन्होंने राज्य में आना शुरू कर दिया है. 

गंधमर्दन रिजर्व में तलाशी अभियान माओवादी गतिविधियों की सूचना के कारण चलाया गया था. माना जाता है कि खापराखोल का गंधमर्दन इलाका और तुरीकेला में छत्रदंडी रिजर्व फॉरेस्ट माओवादियों के लिए संचार मार्ग हैं. बोलनगीर-बरगढ़-महासमुंद (बीबीएम) डिवीजन छत्तीसगढ़ के जंगल इलाके में माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गलियारे का हिस्सा है. 

सुरक्षाबलों के पहुंचने से पहले ही भाग निकले

माओवादियों के इलाके में घुसने के बाद, बोलनगीर पुलिस को विशेष खुफिया जानकारी मिली और उसी के अनुसार कार्रवाई की गई. बोलनगीर पुलिस की एक विशेष इकाई ने डीवीएफ और एसओजी के साथ मिलकर माओवादियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त छापेमारी की. हालांकि कथित तौर पर सुरक्षाबलों के पहुंचने से पहले ही वे मौके से भाग गए. फिर भी, पुलिस ने तुरीकेला के छत्रदंडी जंगल में एक माओवादी शिविर की खोज की और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए. 

उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने पुष्टि की कि विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. इस ऑपरेशन से संकेत मिलता है कि माओवादी एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. माओवादियों के कैंप से बहुत सारे IED बरामद हुए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com