दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दो दिन पहले सीबीआई के अधिकारी ने आत्महत्या की और उसकी पूरी खबर मीडिया ने दिखाई थी. उनके बारे में पता चला है कि जिस सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या की थी वह जितेंद्र कुमार जी थे डिप्टी लीगल एडवाइजर. यह सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे. मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR कराई गई है एक्साइज मामले में उसका भी लीगल मामला वही देख रहे थे. पता यह चला है कि मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव उनके ऊपर डाला जा रहा था ताकि मुझे गिरफ्तार कराया जा सके.
ये भी पढ़ें- AIIMS की मेस के खाने के सैंपल दिल्ली के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में फेल : सूत्र
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं आज प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूं आप फर्जी तरीके से मुझको फंसाना चाहते हैं फंसा लीजिए, रेड करा लीजिए लेकिन अधिकारियों पर इस तरह का दबाव बनाकर उनको सुसाइड के लिए मजबूर मत करिए उनका घर उजड़ रहा है. आप हर समय यही सोचते रहते हैं मैं सीबीआई ईडी का इस्तेमाल कैसे करूं. आज स्कूल बनाने पर कब सोचेंगे महंगाई कम करने पर कब सोचेंगे. मैं इस मामले में प्रधानमंत्री जी से 3 सवाल पूछना चाहता हूं. पहला अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाए? दूसरा क्या अब भारत की केंद्र सरकार का काम केवल ऑपरेशन लोटस चलाना ही रह गया है? जनता की चुनी हुई सरकार को कुचलने के लिए आप कितनी कुर्बानियां लेंगे?
मनीष सिसोदिया ने कहा, बीजेपी बहुत दिन से चिल्ला रही है कि घपला हो गया. कभी कहते हैं 1300 करोड रुपए, कभी 8,000 करोड़ रुपये, कभी 500, कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़. फिर सीबीआई से FIR कराई तो सीबीआई ने ढूंढ-ढूंढ कर दूर से कहीं से खींच कर दो कंपनी के बीच में हो रही वाइट डीलिंग को जबरदस्ती मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की वह भी सूत्रों के हवाले से. उसके आधार पर मेरे घर पर छापा डलवा दिया, उसमें कुछ नहीं मिला. मेरे परिवार का बैंक लॉकर तलाश लिया उसमें कुछ नहीं मिला. अब जब सीबीआई से क्लीनचिट मिल गई कि इनके पास तो कुछ नहीं मिला, तो अब बीजेपी कह रही है कि देखो सीबीआई नहीं ढूंढ पाई हम स्टिंग कर देंगे. फिर उसके बाद किसी सड़क चौराहे पर खड़े होकर किसी को गाड़ी में बैठा कर कुछ करते हैं उसके सवाल जवाब करते हैं वह क्या कोई स्टिंग है? यह तो मजाक है ऐसे स्टिंग तो मेरे पास भी हैं मैं भी कल दे दूंगा बहुत सारे फिर आप उसको भी चलाना.
VIDEO: गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में लालबाग के राजा के किए दर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं