
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने गुजरात (Gujarat) में उसको बड़े पैमाने पर समर्थन मिलने का दावा किया है. उसने कहा है कि यही कारण है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आरोपी बनाकर दबाव बढ़ाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भावनगर में एक विशाल जनसभा में कहा, "हमने सुना है कि सिसोदिया-जी को 10 दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपका उत्साह देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें दो या तीन दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है."
मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों के बढ़ते समर्थन ने उन्हें भाजपा के निशाने पर ला दिया है. इस पर जैसे ही भीड़ ने अपनी स्वीकृति दी, उन्होंने कहा, "आपका गुस्सा और उत्साह, यही कारण होगा कि केंद्र सरकार मेरी गर्दन पर अपनी पकड़ मजबूत करेगी. लेकिन मेरी चिंता मत करो, मेरी गर्दन ईमानदारी से बनी है."
दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर एक मामले में सिसोदिया का नाम शामिल है. पिछले हफ्ते सात राज्यों में स्थित 31 अन्य स्थानों के साथ-साथ सिसोदिया के दिल्ली में स्थित घर पर छापा मारा गया था.
दिल्ली और पंजाब में भारी जनादेश हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई की कार्रवाई शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उसके काम को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता को लेकर भाजपा की ओर से कराई गई है.
यह मुद्दा गुजरात में उसके चुनाव अभियान का प्रमुख मुद्दा बन गया है. गुजरात में भाजपा 20 से अधिक वर्षों से शासन कर रही है. 'आप' बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रही है और सरकरा बनने पर अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का वादा कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने आज कहा, "पहली बार, वे 'आप' की वजह से सबक सीखेंगे." उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर पांच साल के भीतर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है. पार्टी ने कहा कि, जब तक यह रोजगारी नहीं दिए जाते, तब तक बेरोजगारों को 3,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने आज कहा, "भारत में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. डिग्री वाले लोग बेरोजगार हैं. गुजरात के युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत रोजगार है. नौकरियां हैं, लेकिन लोग रैकेट चला रहे हैं और सरकारी रिक्त पदों को नहीं भर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, "अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए जो सबसे बड़ा काम किया है, वह है रोजगार देना." उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली में दो लाख सरकारी नौकरियां और सरकारी योजनाओं के जरिए 10 लाख निजी नौकरियां दी हैं."
Gujarat के भावनगर में Arvind Kejriwal का युवाओं के साथ संवाद, Sharad Sharma की Report
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं