अरविंद केजरीवाल को ₹164 करोड़ के रिकवरी नोटिस मिलने के मामले पर वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नादिर शाह के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अपने भ्रम जाल से दिल्ली को लूट रही है. 164 करोड़ रुपये की रिकवरी आई तो मनीष सिसोदिया छटपटा गए. डिप्टी सीएम बोल रहे हैं कि अधिकारी पर दबाव डालकर साइन करवा लिए. आज भी उसी अराजकता का परिचय केजरीवाल दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी का खाता भी सीज हो
मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी के नेताओं का चेहरा प्रचार में चमकाया. जिन पैसों से गरीबों का कल्याण होना था, उसमें अपनी पार्टी के नेताओं का चेहरा चमकाने में लगा दिया. प्रचार घोटाले पर 2017 में हाई कोर्ट से स्टे लेने का प्रयास किया था, लेकिन कोर्ट ने स्टे नहीं दिया. आम आदमी पार्टी के बैंक खाते तुरंत सीज करना चाहिए. कार्यालय सरकारी है, उसे अटैच करने से क्या होगा? दिल्ली की जनता चाहती है कि आम आदमी पार्टी का खाता और जिन नेताओं का चेहरा प्रचार घोटाले से चमका है, उनका खाता भी सीज हो. उनकी निजी प्रापर्टी को भी सीज करना चाहिए. ये सारा पैसा दूसरे राज्यो में खर्चा हुआ है. दिल्ली का टैक्सपेयर चाहता है कि मामले पर अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए. सारा रुपया बिना भेदभाव के रिकवर कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल को मिला ₹164 करोड़ का रिकवरी नोटिस, दिल्ली सरकार के ही DIP सचिव ने भेजा
अरविंद केजरीवाल को रिकवरी नोटिस मिलने पर भड़के मनीष सिसोदिया, अधिकारों के उठाए सवाल
"...इतिहास उनके चश्मे से लिखा गया" : अमित शाह ने कहा-"...लेकिन अब हमें कोई नहीं रोक सकता"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं