विज्ञापन
Story ProgressBack

मणिपुर सरकार ने गृह मंत्रालय से मांगे हेलीकॉप्टर, कहा- कभी भी चिकित्सीय आपातकाल के हालात बन सकते हैं

मोरेह, राज्य की राजधानी इंफाल से 105 किमी दूर है. तेंगनोउपल जिले में कानून-व्यवस्था की संवेदनशील स्थिति और कुकी उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला करने और आदिवासी महिलाओं द्वारा राजमार्ग को अवरुध करने जैसे खतरे को देखते हुए घायल कर्मियों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ही एकमात्र सुविधाजनक तरीका है.

Read Time: 3 mins
मणिपुर सरकार ने गृह मंत्रालय से मांगे हेलीकॉप्टर,  कहा- कभी भी चिकित्सीय आपातकाल के हालात बन सकते हैं

इंफाल: मणिपुर सरकार ने सीमावर्ती शहर मोरेह में कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर आपातकालीन जरूरतों को देखते हुये गृह मंत्रालय से बुधवार को हेलीकॉप्टर की मांग की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के गृह आयुक्त टी. रणजीत सिंह ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (पुलिस द्वितीय प्रभाग) को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘सीमावर्ती शहर मोरेह में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि वहां लगातार गोलीबारी हो रही है और इसके चलते आज सुबह भारतीय आरक्षित वाहिनी (आईआरबी) के एक जवान की मौत हो गई है.''

पत्र में कहा, ‘‘मोरेह में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, कभी भी चिकित्सीय आपातकाल के हालात बन सकते हैं.'' मणिपुर सरकार ने गृह मंत्रालय से कम से कम सात दिनों के लिए हेलीकॉप्टर मांगे हैं. मोरेह शहर में बुधवार सुबह अलग-अलग तीन से अधिक स्थानों पर सुरक्षा बलों और अत्याधुनिक हथियारों से लैस संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई.

मोरेह, राज्य की राजधानी इंफाल से 105 किमी दूर है. तेंगनोउपल जिले में कानून-व्यवस्था की संवेदनशील स्थिति और कुकी उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला करने और आदिवासी महिलाओं द्वारा राजमार्ग को अवरुध करने जैसे खतरे को देखते हुए घायल कर्मियों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ही एकमात्र सुविधाजनक तरीका है.

पत्र में यह भी लिखा गया कि गृह मंत्रालय ने चार जनवरी को यह बताने के लिए कहा था कि कितनी अवधि और संख्या में गृह मंत्रालय के हेलीकॉप्टर की जरूरत है, क्योंकि उत्तर पूर्व क्षेत्र में सीमित संसाधनों के कारण गृह मंत्रालय के हेलीकॉप्टर को एक ही स्थान पर लंबे समय तक उपलब्ध कराना संभव नहीं हो सकता है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को मोरेह कस्बे में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें राज्य पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह मोरेह शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.

ये भी पढ़ें:- 
72-वर्षीय एक व्यक्ति ने दुनिया भर से जुटाए रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट, अब अयोध्या में लगाई प्रदर्शनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: भीड़ का समुद्र, बेहोश लड़की और फरिश्ता बनकर पहुंचा ये सिपाही, मुंबई पुलिस ने कहा- 'रियल मैन ऑफ द मैच'
मणिपुर सरकार ने गृह मंत्रालय से मांगे हेलीकॉप्टर,  कहा- कभी भी चिकित्सीय आपातकाल के हालात बन सकते हैं
हेमंत सोरेन के हाथ तीसरी बार झारखंड की कमान, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
Next Article
हेमंत सोरेन के हाथ तीसरी बार झारखंड की कमान, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;