विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने बाप-बेटे समेत चार लोगों का किया मर्डर

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पिता और उसके बेटे सहित चार ग्रामीणों का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी

मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने बाप-बेटे समेत चार लोगों का किया मर्डर
मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने चार लोगों की हत्या कर दी.
इंफाल:

मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक गांव में चार लोगों की हत्या कर दी. बुधवार से यह चार लोग लापता थे. उनके शव आज बरामद कर लिए गए हैं. इन लोगों की हत्या चूड़ाचांदपुर-बिष्णुपुर जिले की सीमा पर हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण लकड़ी लेने गए थे. वे गलती से बफर जोन पार कर गए होंगे.

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पिता और उसके बेटे सहित चार ग्रामीणों की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी से बातचीत में इसकी पुष्टि की.

बिष्णुपुर जिले के अकासोई गांव के चार ग्रामीण बुधवार को चुराचांदपुर जिले के नजदीकी जंगली इलाके में जलाऊ लकड़ी इकट्ठी करने गए थे. वहां पहले संदिग्ध उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था. इसके बाद ग्रामीणों के परिवारों के सदस्यों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि बाद में उन्हें मार दिया गया हो.

पीड़ितों के शव आज पुलिस टीम ने बिष्णुपुर जिले के कुंबी से बरामद किए. ग्रामीणों ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर शवों को देखा और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने शवों को बरामद किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल अब उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com