मणिपुर में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट के विरोध में 14 सालों से अधिक समय से अनशन कर रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को बड़ी राहत मिली है। इंफाल की एक अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश दिया है।
कोर्ट ने मणिपुर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए खुदकुशी की कोशिश के आरोप को खारिज कर दिया है। इससे पहले अगस्त, 2014 में एक अन्य कोर्ट ने भी इरोम शर्मिला की रिहाई के आदेश दिए थे, लेकिन मणिपुर पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया था।
अगस्त में न्यायिक हिरासत से रिहा होने के बाद भी अनशन पर बैठीं मणिपुर की इरोम शर्मिला को पुलिस ने जबरन अनशन स्थल से हटा दिया था और उन्हें खुदकुशी की कोशिश के आरोप में दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था। 'आयरन लेडी' (लौह महिला) के नाम से पहचानी जाने वाले शर्मिला 5, नवंबर 2000 से आमरण अनशन पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं