विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सिगरेट पी रहा था यह शख्स, फिर हुआ ऐसा

मुंबई से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में सिगरेट पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सिगरेट पी रहा था यह शख्स, फिर हुआ ऐसा
प्रतीकात्मक फोटो
यूपी:

मुंबई से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में सिगरेट पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार रविवार को मुंबई से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 704 में सवार यात्री शकील अहमद खान अचानक सिगरेट पीने लगा. विमान के चालक दल के सदस्यों ने जब उसे ऐसा करते देखा तो फटकार लगाते हुए तत्काल सिगरेट बुझवाया. इस घटना की सूचना पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को दी.

WhatsApp जासूसी मामला: ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इजराइल से पूछें कि उसकी कंपनी ने..

वाराणसी हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद यात्री को सीआईएसएफ और एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. बाद में उन्होंने शकील अहमद खान को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले में यात्री से पूछताछ कर रही है. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com