मुंबई से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में सिगरेट पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार रविवार को मुंबई से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 704 में सवार यात्री शकील अहमद खान अचानक सिगरेट पीने लगा. विमान के चालक दल के सदस्यों ने जब उसे ऐसा करते देखा तो फटकार लगाते हुए तत्काल सिगरेट बुझवाया. इस घटना की सूचना पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को दी.
WhatsApp जासूसी मामला: ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इजराइल से पूछें कि उसकी कंपनी ने..
वाराणसी हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद यात्री को सीआईएसएफ और एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. बाद में उन्होंने शकील अहमद खान को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले में यात्री से पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं