विज्ञापन

ठंड की बारिश में कंपकपाता शख्‍स... NDTV के इस वायरल फोटो को बच्चों को जरूर देखना चाहिए

सोशल मीडिया पर एक शख्‍स का फोटो वायरल हो रहा है, जो सिक्‍योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर बारिश में साइकिल पर ऑफिस जा रहा है. बारिश से बचने के लिए उसने प्‍लास्टिक की पन्‍नी ओढ़ रही है.

ठंड की बारिश में कंपकपाता शख्‍स... NDTV के इस वायरल फोटो को बच्चों को जरूर देखना चाहिए
ऐसा होता है पिता का जीवन...
नई दिल्‍ली:

एक पिता घर की जिम्‍मेदारियों को निभाने के लिए हर प्रयास करता है. परिस्थितियां कितनी भी खराब हों, वह भारी से भारी बोझ उठाने के लिए तैयार रहता है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला... NDTV का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 45-50 साल का शख्‍स भारी बारिश में साइकिल पर जा रहा है. बारिश से बचने के लिए उसने एक प्‍लास्टिक की पन्‍नी ओढ़ी हुई है. यह फोटो उन बच्‍चों को जरूर देखनी चाहिए, जिनको शिकायत रहती है कि उनके माता-पिता उनके लिए कुछ नहीं करते हैं.      

कड़कड़ाती ठंड और ऊपर से बारिश... 

दिल्‍ली एनसीआर में पिछले दिनों बारिश हुई थी, जिसके बाद ठंड काफी बढ़ गई है. ये फोटो उसी समय की है. फोटो गुरुग्राम में लिया गया था. जब भारी बारिश में एक पिता अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑफिस जाने के लिए निकला था. यह एक सिक्‍योरिटी गार्ड है. कड़कड़ाती ठंड और ऊपर से बारिश... छुट्टी लेने का मन तो किया होगा, लेकिन बच्‍चों की स्‍कूल की फीस और घर के राशन का बिल ऐसे पिताओं को घर बैठने नहीं देती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फोटो पर सोशल मीडिया रिएक्‍शन 

  • एक यूजर ने लिखा- "एक ग़रीब व्यक्ति अपने परिवार की देख-रेख के लिए, अपने शरीर कि चिंता किए बग़ैर बारिश में भीगते हुए साइकिल से अपने काम की ओर निकल पड़ा. क्योंकि उसे पता है, अगर वह समय पर ड्यूटी पर नहीं गया, तो उसके बच्चे को भूखे पेट सोना पड़ेगा." 
  • दूसरे यूजर ने लिखा- एक पिता अपने बच्चों के लिए हर परिस्थिति से गुजर जाता है. आज ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए शतक मारा, यह नीतीश रेड्डी का पहला शतक था. अपने बेटे के त्याग और संघर्ष को सफलता के परवान चढ़ते देखना हर पिता की ख्वाहिश होती है."
  • एक अन्‍य यूजर ने लिखा- "सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर जिम्मेदारियां का पहाड़ और सैलरी के नाम पर  ₹12000... 12 घंटे भारत में सबसे सस्ती नौकरी सिक्योरिटी गार्ड."  
  • अन्‍य यूजर ने शायराना अंदाज में रिप्‍लाई किया- "नौकरी क्या चीज है ये पूछिये उस बच्चे से जो काम करता है, रोटी के लिए, खिलौने की दुकान पर." एक शख्‍स ने पोस्‍ट किया- "गरीबी, मजबूरी, ड्यूटी के प्रति वफादार, ईमानदार."

ऐसा होता है पिता का जीवन...

कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर में भी इस शख्‍स ने सिर्फ एक शर्ट पहन रखी है. कंपकपाते हुए ये शख्‍स साइकिल पर घर से निकला. गर्म कपड़े गीले न हों, इसलिए उन्‍हें एक थैली में डालकर साइकिल के कैरियर में लगाया. इन गर्म कपड़ों को ये शख्‍स ऑफिस जाकर पहनेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

अगर ये गर्म कपड़े गीले हो जाते तो पूरे दिन ठिठुरना पड़ता, ऐसा होता है एक पिता की जीवन, जिसनमें हर दिन एक अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है. इस चुनौती को पार कर आगे निकलना होता है, ताकि परिवार का पेट भर सके. 

ये भी पढ़ें :- फैमिली फंक्शन में 5 साल के बच्चे ने एक सांस में लगाए ऐसे पक्के सुर, वीडियो देख बोले लोग- ये तो वाइल्डफायर है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com