
ट्रेन में सफर करते वक्त सभी यात्रियों को गरिमा का खास ख्याल रखना चाहिए. महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग समेत हर उम्र के लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिन्हें देख या सुनकर कोई भी भौचक्का रह जाए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो एक ट्रेन का है. ट्रेन की बर्थ पर एक शख्स आराम से सो रहा था, तभी दूसरा यात्री वहां आया और उसे जबरन चूमने (Kissing In Train) लगा. यह नजारा देख वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया. फिर क्या था उस शख्स को गुस्सा आया. वह अपनी सीट से उठा और आरोपी को पीटना शुरू कर दिया. वह पुलिस को बुलाने की मांग करने लगा.
इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पीड़ित ने वीडियो में उसके साथ घटी पूरी घटना को बयां किया. वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल होने की वजह से NDTV इसे शेयर नहीं कर रहा है. पीड़ित ने आरोपी को उसकी सीट से खींचकर जमकर पीटा.
"Kiss करना बड़ी बात नहीं"
पीड़ित ने बताया कि जब वह आरोपी को पीट रहा था तो उसकी पत्नी उसका बचाव करते हुए रोने लगी और अपने पति को छोड़ने की अपील करते हुए कहने लगी कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. प्लीज उसे छोड़ दो. गुस्साए शख्स का कहना है कि अगर यही किसी महिला के साथ हुआ होता तो सभी लोग बोलते. उसने ये भी पूछा कि अगर यही हरकत किसी ने आरोपी की पत्नी के साथ की होती तो क्या होता? इस पर आरोपी ने कहा कि उससे गलती हो गई.
"क्या लड़के भी सुरक्षित नहीं?"
इस घटना के सामने आने के बाद सवाल ये भी उठ रहा है कि लड़कियां तो छोड़िए क्या लड़के भी अब सुरक्षित नहीं हैं? हैरानी की बात यह है कि आरोपी की पत्नी अपने पति की इस हरकत के लिए उसे बचाने की कोशिश कर रही थी.
ट्रेन में जबरन चूमे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, इस वीडियो को देखकर मैं हैरान हूं. यह समाज किधर जा रहा है?
वहीं अन्य यूजर ने सवाल किया," अगर कोई पुरुष सुरक्षित नहीं है, तो महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं?"
एक अन्य यूजर ने कहा कि इस तरह की घटना अस्वीकार्य है. ऐसी घटनाओं को कहीं भी और खासकर ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगहों पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, इससे पता चलता है कि पुरुष भी हमेशा सुरक्षित नहीं होते. हर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए.
ट्रेन में यात्री को जबरन किया Kiss
ट्रेन में जबरन किस करने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि ये मामला है कहां का. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इस घटना को परेशान करने वाला बताते हुए यात्रियों की सुरक्षा की मांग की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं