विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

उत्तर प्रदेश : डंडे से छुआ तार और 22 सेकेंड में हो गई शख्स की मौत

यहां एक परिवार मंदिर जाने की तैयारियां कर रहा था लेकिन तभी देवेंद्र को इतनी जोर का करंट का झटका लगा कि कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. 

उत्तर प्रदेश : डंडे से छुआ तार और 22 सेकेंड में हो गई शख्स की मौत
शख्स घर के अंदर बांस ले जा रहा था लेकिन तार से छू जाने के कारण उसे बिजली का झटका लग गया.
महोबा:

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब 35 वर्षीय देवेंद्र की करंट की चपेट में आ जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, यहां एक परिवार मंदिर जाने की तैयारियां कर रहा था लेकिन तभी देवेंद्र को इतनी जोर का करंट का झटका लगा कि महज 22 सेकेंड में उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. 

जानकारी के मुताबिक चांदो गांव निवासी देवेंद्र अपने ममेरे परिजन सुवेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. यहां हर साल आषाढ़ मास में सुरेंद्र सिंह परिवार के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखता है. इस परंपरा के तहत सभी लोग घर के अंदर मंदिर में जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. 

परिजनों ने बताया कि घर में सभी लोग मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे. कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल और जल चढ़ाने की व्यवस्था कर रहा था. इसी बीच देवेंद्र भी मंदिर में झंडा लगाने के लिए बांस का डंडा लेकर आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने मुख्य गेट में प्रवेश किया वैसे ही घर के ऊपर निकली 33 केवी की बिजली लाइन से डंडा छू गया और उसमें करंट उतर गया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता देवेंद्र करंट की चपेट में आ गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. बरसात के कारण बांस के डंडे में हल्की नमी थी और इस वजह से करंट डंडे में आ गया और देवेंद्र उसे सहन नहीं कर पाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com