विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

बिहार सरकार के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल  (Fake Social Media Profile) बनाने के एक आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है.

बिहार सरकार के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
इस मामले में 23 अगस्त को अभियुक्त अरमान बशीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल  (Fake Social Media Profile) बनाने के एक आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार के अधिकारिक प्रतीक चिह्न का दुरुपयोग करने और मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल ट्विटर (Twitter) पर संचालित किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद ईओयू ने मामला दर्ज कर एक फरवरी को जांच शुरू की थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह को जांच टीम में शामिल किया गया था. मामले की जांच कर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने वाले व्यक्ति की पहचान की गई तथा 23 अगस्त को अभियुक्त अरमान बशीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com