
- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में 25 वर्षीय पोते ने अपनी 65 वर्षीय दादी के साथ बलात्कार किया.
- पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घटना के बाद धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा.
- महिला अपने पति के निधन के बाद अकेले रह रही थी और इसी दौरान यह अपराध हुआ.
दादी या नानी तो बचपन में कहानियां सुनाकर सुलाती हैं. उनकी कहानियों से ही तो हमें परियों के बारे में पता लगता है, राजा-रानी के महलों के बारे में पता लगता है, जंगल में शेर और हाथी की दोस्ती का पता चलता है, फिर उस दादी के साथ कोई भला रेप जैसा घिनौना काम कैसे कर सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुछ ऐसा ही हुआ है जिसने इस सबसे प्यारे और बचपन संजोकर रखने वाले रिश्ते को ही तार-तार कर दिया है. यहां पर एक 25 साल के पोते ने अपनी 65 साल की दादी के साथ बलात्कार किया है.
दादी को दी थी धमकी
हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के शिमला जिले के रोहड़ू में 25 साल के पोतो को 65 साल की उसकी दादी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह चौंकाने वाली घटना तब प्रकाश में आई पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पोता तीन जुलाई की दोपहर उसके घर आया और उसने उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही उसने दादी का धमकाया कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी बताया तो वो उसे जान से मार देगा.
रह रही थीं अकेले
महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेले रह रही थी. यह चौंकाने वाली घटना उस समय सामने आई जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के अनुसार उसका पोता 3 जुलाई की दोपहर उसके घर आया. उसने उनके साथ बलात्कार किया. साथ ही इस बारे में किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (2) (बलात्कार), 332 (बी) (जबरन घुसने) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रणव चौहान ने कहा कि मामला संवेदनशील है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं