विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

बंगाल को आज मिली है 'आजादी' : ममता

Kolkata: पश्चिम बंगाल में हासिल हुए अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को बंगाल की आज़ादी बताते हुए केंद्रीय रेलमंत्री ममता बनर्जी ने उसे कवि नज़रूल इस्लाम तथा गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को समर्पित किया है। वाममोर्चे को 34 साल बाद सत्ता से बेदखल करके अपने पहले वक्तव्य में ममता ने बंगाल की जनता को धन्यवाद दिया और कहा, "आज बंगाल को आज़ादी मिली है, और अब हम खुशियों का बंगाल बनाएंगे।" राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही ममता ने कहा कि वह खुशहाल बंगाल का सपना पूरा करेंगी और यह मां, माटी और मानुष की जीत है।जीत के बाद भावुक दिख रहीं ममता ने कहा, हम अच्छी सरकार, बेहतर प्रशासन देंगे। कोई तानाशाही नहीं देंगे। हम लोकतंत्र की जीत चाहते हैं। अत्याचार समाप्त होगा। लोगों की इच्छा ही सर्वोपरि होगी। उन्होंने कहा, यह पिछले 35 वर्षों के अत्याचार, प्रताड़ना और उन्हें वंचित किए जाने के खिलाफ लोगों की जीत है। ममता ने कहा, न केवल बंगाल में, बल्कि दुनिया में लोग इस जनादेश पर नजर रखे हुए थे और हम उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 294 सीटों में से 12 परिणाम तथा शेष 282 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें 206 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस व उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं, तथा उन्हें आठ सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है। दूसरी तरफ, फिलहाल सत्तारूढ़ लेफ्ट के पक्ष में सिर्फ 69 रुझान हैं, तथा उन्हें चार सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा अन्य दल सात सीटों पर आगे चल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, चुनाव परिणाम, तृणमूल कांग्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com