कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के एक मशहूर अस्पताल की मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भिड़ना महंगा पड़ गया। ममता बनर्जी स्थानीय मीडिया के पत्रकारों के साथ कोलकाता के बांगुर न्यूरोलॉजी संस्थान पहुंचीं, लेकिन मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट श्यामा प्रसाद गोराई ने ममता के साथ भीड़ के अस्पताल के भीतर आने पर ऐतराज जताया। मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट का कहना था कि अस्पताल में कई मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर है। ऐसे में अस्पताल में भीड़−भाड़ से उनके इलाज में दिक्कतें आएंगी। इस पर ममता भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वह लिखित शिकायत दें, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया। फिर क्या था शाम होते−होते मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट श्यामा प्रसाद गोराई के पास उनके निलंबन की चिट्ठी पहुंच गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, ममता, बंगाल