विज्ञापन
This Article is From May 20, 2011

सिंगूर के किसानों की जमीन लौटाएंगे : ममता

कोलकाता: प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई पहली बैठक के बाद कहा कि उनकी सरकार ने सिंगूर के किसानों की अधिग्रहित 400 एकड़ भूमि लौटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए  यहां कहा कि बैठक के दौरान सिंगूर के किसानों की भूमि लौटाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, "सिंगूर के किसानों की अधिग्रहित 400 एकड़ जमीन उन्हें लौटाई जाएगी।" उल्लेखनीय है कि माक्सवार्दी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासन के दौरान सिंगूर में प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स की नैनो संयंत्र के लिए सिंगूर में जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसका ममता के नेतृत्व में किसानों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था। पश्चिम बंगाल की पहली मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें टाटा को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर रतन टाटा वापस आना चाहते हैं तो पश्चिम बंगाल में उनका स्वागत है।" उन्होंने राज्य में सच्चर कमेटी की रपटों को लागू कर अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने की भी कोशिश की है। ममता ने कहा "सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को राज्य में लागू किया जाएगा। गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर को लेकर बांग्ला में कुछ नहीं हुआ है। इसलिए उसकी जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।" ममता ने कहा कि इसके साथ ही वर्ष विवेकानन्द की शिक्षा और उनके मूल्यों के प्रसार के  लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की पहली मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक आपदा प्रबंधन समूह का भी गठन किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगूर, किसान, जमीन, ममता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com