पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को भाजपा (BJP) को ‘फेंकुओं' पार्टी बताते हुए कहा कि वह धर्म के आधार पर देश को बांटकर लोगों को बंदूकों और गोलियों से धमकाती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का नाम लिए बिना बनर्जी ने सवाल किया कि कैसे एक केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें बोल सकता है. ठाकुर ने अपने समर्थकों से विवादास्पद नारे लगवाए थे.
बनर्जी नादिया जिले के कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘गोली बनाम बोली' वाले बयान के लिए उनकी आलोचना की. बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा फेकू पार्टी है. वह केवल फेक न्यूज देने में दिलचस्पी रखती है. वह बंदूक और गोलियों से लोगों को धमकाकर, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.''
बजट 2020 : मोदी सरकार पर बरसीं ममता, कहा- सार्वजनिक संस्थानों पर हमला करने की योजना
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है, बंदूकों और गोलियों से लोगों पर हमला करवाने वाली भाजपा के शासन वाले देश में नहीं.'' तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी (CAA-NRC-NPR) जबरन लागू करवाने का प्रयास कर देश में सद्भाव बिगाड़ने के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार (Modi Govt.) की भी आलोचना की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं