विज्ञापन

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा कि ऐसे समय में जब एकता और एकजुटता बेहद जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली:

देश के दिग्गज नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने इस बारे में बकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने एकजुटता और सामूहिक संकल्प के साथ इस जघन्य आतंकी हमले का जवाब देने की जरूरत पर जोर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

खरगे ने पत्र में क्या कुछ लिखा

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि ऐसे समय में जब एकता और एकजुटता बेहद जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए, यह हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति का एक मजबूत प्रदर्शन होगा और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले से निपटने में मदद करेगा. उम्मीद है कि इस सत्र को बुलाया जाएगा.

जयराम रमेश ने शेयर किया पत्र

पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस बात पर भी बल दिया कि यह सत्र न केवल एकजुटता दिखाने का अवसर होगा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पत्र को शेयर कर लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com