मालेगांव ब्लास्ट मामले में अदालत के फैसले पर किसने क्या कहा.
- मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद NIA की विशेष अदालत ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है.
- असदुद्दीन ओवैसी ने खराब जांच और अभियोजन पक्ष को आरोपियों की बरी होने की मुख्य वजह बताया.
- बीजेपी और वीएचपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए माफी मांगने और हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया
महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को NIA की विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया. अदालत का ये फैसला प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत सातों आरोपियों के लिए बड़ी राहत है. इस फैसले के बाद कई नेताओं ने कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं और उनको माफी मांगने की नसीहत दी है. अदालत के फैसले पर किसने क्या कहा, जानें सबकुछ.
ये भी पढ़ें- मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया, इतना अपमान सहन किया, पढ़िए कोर्ट में क्या बोलीं प्रज्ञा ठाकुर
खराब जांच की वजह से सातों आरोपी हुए बरी-ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट मामले का फैसला निराशाजनक है. विस्फोट में छह नमाजी मारे गए और करीब 100 घायल हुए. उन्हें उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया. जानबूझकर की गई खराब जांच/अभियोजन पक्ष ही बरी होने के लिए ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के 17 साल बाद, अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. क्या मोदी और फडणवीस सरकारें इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी, जिस तरह उन्होंने मुंबई ट्रेन विस्फोटों में आरोपियों को बरी करने पर रोक लगाने की मांग की थी? क्या महाराष्ट्र के "धर्मनिरपेक्ष" राजनीतिक दल जवाबदेही की मांग करेंगे? उन 6 लोगों की हत्या किसने की.
1. The Malegaon blast case verdict is disappointing. Six namazis were killed in thInsert Image e blast and nearly 100 were injured. They were targeted for their religion. A deliberately shoddy investigation/prosecution is responsible for the acquittal.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 31, 2025
2. 17 years after the blast, the Court…
दोषियों को सजा मिलनी चाहिए-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं की खबरें दबाने के लिए नई खबरें लाई जा रही है. मैंने कोर्ट का फैसला देखा नहीं है. लेकिन जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। देश की आम जनभावना है कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए..." pic.twitter.com/FSPgRqKhvX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
मालेगांव के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला-शिवसेना (उद्धव) सांसद
शिवसेना (उद्धव) सांसद अनिल देसाई ने कहा कि मालेगांव बम धमाके मामले में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया. जांच एजेंसियां जरूरी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर सकी जिस वजह से आरोपी बरी हो गए. मुझे लगता है कि जिन आरोपियों के खिलाफ कई साल तक कार्रवाई की गई उन्हें भी पीड़ा हो रही होगी कि जब उनके खिलाफ सबूत नहीं थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई.
कांग्रेस ने गंदी राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद गढ़ा- शिवसेना सांसद
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि भगवा आतंकवाद का नेरेटिव कांग्रेस ने गढ़ा. देश पर सालों से पाकिस्तान के जरिए हमले होते आए. उनको छिपाने और एक तबके को खुश करने का काम वोट बैंक की और गंदी राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद गढ़ने का काम कांग्रेस ने किया.
#WATCH | दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "पी. चिदंबरम, जिन्होंने 'भगवा आतंकवाद' का नैरेटिव गढ़ने का प्रयास किया था, उन्होंने कुछ समय पहले यह भी कहा था कि पहलगाम हमले के पीछे जो हमलावर थे,… pic.twitter.com/GoxzYiD3kF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कहा?
अदालत से बरी होने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यह फैसला न केवल उनकी, बल्कि हर 'भगवा' की जीत है. उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उनके पीछे कोई न कोई आधार ज़रूर होना चाहिए. मुझे जांच के लिए बुलाया गया और मुझे गिरफ़्तार करके प्रताड़ित किया गया.पिछले 17 सालों से मेरा जीवन बर्बाद है.
आतंकवाद कभी भगवा नहीं रहेगा-फडणवीस
मालेगांव ब्लास्ट मामले में अदालत के फैसले के बाद महाराष्ट्र के सीए देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा!"
आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा!#MalegaonVerdict
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 31, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल से कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा को इस मामले से बरी कर दिया गया है. न्यायालय को साधुवाद. यह सब कांग्रेस की साजिश थी और फर्जी तरीके से उन्हें फंसाया गया था. यह कांग्रेस के भगवा आतंकवाद का हिस्सा था. पूरे देश से सोनिया गांधी और उसे समय के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को माफी मांगनी चाहिए. कल ही गृह मंत्री ने सदन में कहा था कि कोई हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है.
बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, "मालेगांव ब्लास्ट के समय हमारे विरोधियों ने साध्वी प्रज्ञा समेत हमारे कई नेताओं पर आरोप लगाए. आज कोर्ट के फैसले के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उसी समय 'भगवा आतंकवाद' जैसी बातें भी कही गईं, आज सभी को उनका उत्तर मिल गया है. वे निर्दोष हैं, कोर्ट ने फैसला सुना दिया है."
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "मालेगांव ब्लास्ट के समय हमारे विरोधियों ने साध्वी प्रज्ञा समेत हमारे कई नेताओं पर आरोप लगाए। आज न्यायालय के निर्णय के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो… pic.twitter.com/5DEXrlSATM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह कांग्रेस के गाल पर करारा तमाचा है.कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को हाथ जोड़कर हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. उनकी स्टोरी फेल हो गई. हिंदुओं को आरोपी बनाने के चक्कर में असली गुनहगारों को बचा लिया गया. दोहरा पाप किया गया. कांग्रेस के पापों का घड़ा भर चुका है.कांग्रेस की धमाकों की सरकार थी.

तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने कहा कि आज फिर एक बार कांग्रेस का हिन्दू विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है. 2008 के मालेगांव ब्लास्ट में फंसाए गए सभी भगवाधारी आज बाइज्जत बरी हो गए है.धर्म की जीत हुई है. भगवाधारियों की जीत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं