विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

मालेगांव ब्लास्ट मामला : पुरोहित ने अपने ऊपर लगे UAPA को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में एनआईए के वकील की दलीलों को स्वीकार करके पुरोहित और समीर कुलकर्णी की याचिका खारिज कर दी थी

मालेगांव ब्लास्ट मामला : पुरोहित ने अपने ऊपर लगे UAPA को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित ने उन पर लगाए गए यूएपीए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने ऊपर लगे UAPA, यानी कि गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम को चुनौती दी है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले में पुरोहित और समीर कुलकर्णी की याचिका को खारिज कर दिया था.

आरोपियों ने गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन पर मुकदमा चलाने की परमीशन को चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ें : मालेगांव ब्लास्ट : जानिए इस केस से जुड़ी 10 खास बातें...

हाई कोर्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित और अन्य की पिटीशन में कहा गया था कि यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने वाले राज्य के ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट को ट्रिब्यूनल से रिपोर्ट लेनी होती है. पुरोहित के वकील श्रीकांत शिवाडे ने कहा था, "मामले में जनवरी 2009 में अनुमति दी गई थी लेकिन ट्रिब्यूनल का गठन अक्टूबर 2010 में किया गया. लिहाजा मंजूरी का आदेश गलत है.

VIDEO : पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा पर मकोका नहीं

इसका विरोध करते हुए एनआईए के वकील संदेश पाटील ने कहा, "पुरोहित ने मंजूरी दिए जाने का मामला तब उठाया था, जब उनकी बेल पिटीशन पर हाईकोर्ट में दलील दी जा रही थी." हाईकोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा था कि मंजूरी दिए जाने के मुद्दे पर इस समय विचार नहीं किया जा सकता और इस पर निचली अदालत विचार कर सकती है. हाईकोर्ट ने पुरोहित को जमानत देते हुए भी यही बात कही थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने एनआईए के वकील की दलीलों को स्वीकार कर लिया और पिटीशन को खारिज कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com