विज्ञापन

'झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक...': 2 केस दर्ज होने पर क्या बोले जयसूर्या

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पॉपुलर एक्टर जयसूर्या के खिलाफ यौन उत्पीड़ने के मामले में केस दर्ज हुआ है. लेकिन एक्टर ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज किया है.

'झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक...': 2 केस दर्ज होने पर क्या बोले जयसूर्या

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. पॉपुलर एक्टर जयसूर्या के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन अब जयसूर्या ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इन आरोपों को खारिज किया है.

एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था, जिसके आधार पर ये मामले दर्ज किए गए. जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

एक्टर जयसूर्या ने आरोपों को खंडन करते हुए कहा, "आप सभी को, जिन्होंने आज मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं दीं, आप सभी, जो अपना समर्थन दे रहे हैं और मेरे साथ खड़े हैं, धन्यवाद. अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं और मेरा परिवार पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप लगाए गए."

एक्टर जयसूर्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "स्वाभाविक रूप से, इसने मुझे, मेरे परिवार को और मुझे करीब रखने वाले सभी लोगों को तोड़ दिया है. मैंने इसे कानूनी तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मेरी कानूनी टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाही देखेगी. जिस किसी के पास विवेक की कमी है उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान है. मैं केवल यह आशा करता हूं कि किसी को यह एहसास हो कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है. झूठ हमेशा सच से तेज़ चलता है. लेकिन मेरा मानना ​​है कि सच की जीत होगी.

उन्होंने लिखा, "मैं यहां अपना काम पूरा करते ही वापस आ जाऊंगा. मेरी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी. मुझे हमारी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है."

ये भी पढ़ें:-
मलयालम इंडस्ट्री को एक और झटका, इस एक्टर पर यौन उत्पीड़न का मामला हुआ दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेलवे की बड़ी लापरवाही! हरदोई में फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, बड़ा हादसा होने से टला
'झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक...': 2 केस दर्ज होने पर क्या बोले जयसूर्या
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंट
Next Article
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com