विज्ञापन

'मैं दुखी हूं, महिलाओं की सिक्योरिटी इतनी आसान नहीं', जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं नीना गुप्ता

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दाफाश करने वालीं जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में नाराजगी जाहिर की है.

'मैं दुखी हूं, महिलाओं की सिक्योरिटी इतनी आसान नहीं', जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं नीना गुप्ता
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर नीना गुप्ता का बयान
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दाफाश करने वालीं जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में नाराजगी जाहिर की है. जस्टिस हेमा कमेटी ने बीते अगस्त 2024 के महीने में अपनी रिपोर्ट पेश की थी. इसमें एक्ट्रेस के यौन शोषण और उनके साथ सेट पर होने वाले पक्षपात और मेल एक्टर के मुकाबले मिलने वाली कम फीस का खुलासा किया था. जस्टिस हेमा कमेटी के खुलासे के बाद साउथ सिनेमा में MeToo मूवमेंट ने जोर पकड़ लिया था और एक के बाद एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए अन्याय की आपबीती सुनाना शुरू कर दिया था.

जस्टिस हेमा कमेटी पर नीना गुप्ता

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऊंचाई' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए हाल ही में नेशनल अवार्ड विनर नीना गुप्ता ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर कहा है, "मैं माफी चाहती हूं, मैं इस पर बेहद निराश हूं, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में ऐसा होगा, आप कमेटी बनाते हो, कुछ भी करते हो, लेकिन ये बहुत दुखद है. महिला सुरक्षा बहुत मुश्किल है, कमेटी बना लो, लेकिन रात में अकेले जाना है, बस में जाना है, क्या करोगे? एक-एक लड़की के साथ कोई दोगे?, कितनी औरतें हैं इस देश में, मैंने भी सोचा वालंटियर करूंगी, मैं खुद देखूंगी, पर क्या देखूंगी? मैं खुद सुरक्षित नहीं हूं. मुझे बहुत परेशानी है और मैं बहुत दुखी हूं कि महिला सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे हैं, जब तक हमारी सोसायटी नहीं बदलेगी, तब तक सुरक्षा नहीं होगी, उसको बदलने में दो साल लग जाएंगे".

क्या है जस्टिस हेमा कमेटी?

बता दें, केरल सरकार ने साल 2017 में तीन सदस्यीय जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया था. इसमें केरल हाईकोर्ट की पूर्व जज के.हेमा और रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर केबी वालासकुमारी और लेजेंड्री एक्ट्रेस टी. शारदा शामिल थीं. वहीं, मौजूदा साल के अगस्त महीने में इस जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट जारी हुई थी, जिसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में धमाका मचा दिया था. जस्टिस हेमा कमेटी का असर साउथ सिनेमा की अन्य फिल्म इंडस्ट्री जैसे टॉलीवुड और कॉलीवुड में भी देखने को मिला था. 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'श्श्श्श...कोई है' में काम कर चुकी है बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस, तब नहीं थी कोई भी पहचान...आज पहचाना क्या?
'मैं दुखी हूं, महिलाओं की सिक्योरिटी इतनी आसान नहीं', जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं नीना गुप्ता
15 गाने और एक कहानी, रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा 'क्रिस्पी रिश्ते', इस OTT पर देखें
Next Article
15 गाने और एक कहानी, रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा 'क्रिस्पी रिश्ते', इस OTT पर देखें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com