नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA' (Opposition INDIA Alliance) की बैठक से एक दिन पहले सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस (Congress) से अनुरोध किया कि वह अपनी ‘जमींदारी संस्कृति' को त्यागकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के चेहरे के तौर पर पेश करने की दिशा में काम करे. TMC और कांग्रेस दोनों ही इस गठबंधन में शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) की मंगलवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बाद गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की वकालत की है.
कांग्रेस ने हाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा और BJP से हार गई. कुणाल घोष ने कहा, ‘‘कांग्रेस बार-बार BJP को हराने में फेल रही है. दूसरी ओर, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के पास कई बार बीजेपी को हराने का रिकॉर्ड है.''
TMC सूत्रों के अनुसार, पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP के खिलाफ एक विश्वसनीय चुनौती पेश करने के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत में तेजी लाने, एक सामूहिक विमर्श खड़ा करने और घोषणापत्र को अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं