विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2011

आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सिंचाई विभाग की योजना के तहत अधिगृहीत अपनी कृषि भूमि के लिए अधिक मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक किसान की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक झीर गांव के निवासी बाबू कुशवाहा ने शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्साधिकारी बाल किशन ने बताया, "35 वर्षीय कुशवाहा ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। जब उसे अस्पताल लाया गया था उस समय उसका शरीर 70 फीसदी से अधिक जल चुका था।"  अधिकारियों के मुताबिक कुशवाहा के साथ कई और किसान प्रदर्शन में शामिल हुए थे। किसान सिंचाई विभाग द्वारा अधिगृहीत की गई भूमि के लिए अधिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं।  उधर, किसानों का कहना है कि मुआवजे की मांग को लेकर जिले के एक अधिकारी अनवर फारुकी से गरमागरम बहस होने के बाद कुशवाहा ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। फारुकी का कहना है कि वह झीर गांव के किसानों के एक समूह से बात कर रहे थे । इसी दौरान उन्होंने कुशवाहा को आग लगाते देखा। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महोबा, किसान, आत्मदाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com