विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

अमेरिकी छात्रा से रेप के जुर्म में 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को 7 साल जेल

अमेरिकी छात्रा से रेप के जुर्म में 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को 7 साल जेल
पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को सात साल कैद की सजा सुनाई है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फारूकी को एक अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराते हुए उन पर पचास हजार का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने यह राशि अमेरिकी महिला को देने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में फारूकी को तीन महीने अतिरिक्त जेल में बिताने में होंगे.

क्या है पूरा मामला
कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 35 वर्षीय अमेरिकी छात्रा ने फारूकी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जो अपने डॉक्टरेट थीसिस के लिए शोध करने भारत आई थीं. यह घटना 28 मार्च 2015 की है. पीड़िता पीएचडी के सिलसिले में रिसर्च के लिए दिल्‍ली आई थी. उसकी रिसर्च गोरखपुर की गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी. पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा एक कॉमन फ्रेंड के जरिये फारूकी के संपर्क में आई. वह रिसर्च में मदद के लिए 28 मार्च 2015 को सुखदेव विहार स्थित आरोपी के घर गई, जहां फारूकी ने उसका यौन उत्‍पीड़न किया.

फारू़की की पत्‍नी ने भी पीड़िता को इंसाफ दिलाने की बात कही थी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फारूकी भी गोरखपुर के रहने वाले हैं. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि जब यह घटना घटी, तक फारूकी नशे में थे. घटना के बाद पीड़िता ने फारूकी को यूएस से मेल किया, जिसके जवाब में उन्‍होंने पीड़िता को दो पन्ने के मेल में माफीनामा लिखकर भेजा. वहीं, फारू़की की पत्‍नी ने भी मेल पर पीड़िता से माफी मांगते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महमूद फारूकी, अमेरिकी महिला से रेप, पीपली लाइव, Peepli Live, Mahmood Farooqui, Peepli Live Co Director
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com