स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos 2024) में चल रहे विश्व आर्थिक परिषद (WEF) में महाराष्ट्र ने दो दिन में 3 लाख 10 हजार 850 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए और कल 42 हजार 825 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. इस तरह 3 लाख 53 हजार 675 लाख करोड़ का रिकॉर्ड एमओयू कर रहे हैं. ये जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सोशल मीडिया के जरिए दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निवेशकों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि वैश्विक उद्योगों और निवेशकों का राज्य में विश्वास बढ़ा है क्योंकि उद्योगों ने 1 लाख करोड़ के निवेश में रुचि दिखाई है. इन समझौतों के जरिए राज्य में बड़ी संख्या में 2 लाख रोजगार पैदा होंगे. यह एमओयू केवल कागजों पर नहीं, बल्कि इनके वास्तविक कार्यान्वयन में तेजी लाने पर हमारा ध्यान है.
पिछले वर्ष की तुलना में अधिक निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इस वर्ष दावोस में पिछले वर्ष के समझौतों की तुलना में अधिक निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगीकरण, कुशल श्रमशक्ति और त्वरित निर्णय लेने वाले एक जन-उन्मुख राज्य के रूप में महाराष्ट्र की छवि यहां साकार हुई है.
पहले दिन 1 लाख 2 हजार करोड़ के निवेशों के समझौते पर हस्ताक्षर
बता दें कि दावोस सम्मेलन के पहले दिन यानी 16 तारीख को 6 उद्योगों के साथ 1 लाख 2 हजार करोड़ के निवेशों के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इससे 26 हजार रोजगार पैदा होंगे. 17 जनवरी को 8 उद्योगों के साथ 2 लाख 8 हजार 850 करोड़ के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. इससे 1 लाख 51 हजार 900 रोजगार पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 6 उद्योगों के साथ 42 हजार 825 करोड़ के करार होंगे और इससे 13 हजार रोजगार पैदा होंगे.
दावोस सम्मेलन में किए गए निवेश समझौते और उद्योगों की जानकारी एवं रोजगार इस प्रकार हैं...
16 जनवरी- आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स 25 हजार करोड़ (5 हजार रोजगार), बीसी जिंदल 41 हजार करोड़ (5 हजार रोजगार), जेएसडब्ल्यू स्टील 25 हजार करोड़ (15 हजार रोजगार), एबी इन बेव 600 करोड़ (150 रोजगार), गोदरेज एग्रोवेट 1000 करोड़ (650 रोजगार) अमेरिका स्थित डेटा कंपनी 10 हजार करोड़ (200 रोजगार)
17 जनवरी - अदाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ (500 रोजगार), स्विस इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स 1158 करोड़ (500 रोजगार), इंडियन ज्वैलरी पार्क 50 हजार करोड़ (1 लाख रोजगार), वेब वर्क्स 5 हजार करोड़ (100 रोजगार), लॉजिस्टिक्स में इंडोस्पेस , ईएसआर, केएसएच, प्रगति, कुल मिलाकर 3500 करोड़ (15 हजार रोजगार), प्राकृतिक संसाधनों में कांग्लोमरेट कंपनी 20 हजार करोड़ (4 हजार रोजगार)
18 जनवरी को इन एमओयू पर किए जाएंगे हस्ताक्षर
आज यानी 18 जनवरी को निम्नलिखित एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे - सुरजगड़ इस्पात 10 हजार करोड़ (5 हजार रोजगार), कालिका स्टील 900 करोड़ (800 रोजगार), मिलियन स्टील 250 करोड़ (300 रोजगार), हुंडई मोटर्स 7 हजार करोड़ (4 हजार नौकरियां), कतार की ALU टेक में 2075 करोड़ (400 रोजगार), सीटीआर एस ( ctr s) 8600 करोड़ (2500 रोजगार) शामिल हैं.
महाप्रीत ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 56 हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. वे इस प्रकार हैं:अमरिका स्थित प्रेडीक्शन्स के साथ 4,000 करोड़, यूरोप की हीरो फ्यूचर एनर्जी में 8,000 करोड़, जर्मनी की ग्रीन एनर्जी 3000 में 40,000 करोड़, वीएचएम ओमान के साथ 4,000 करोड़.
1 लाख करोड़ का निवेश में रुचि
इसके अलावा विभिन्न उद्योगों ने 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश में रुचि दिखाई है, जिसमें आर्सेलर निप्पॉन मित्तल के साथ-साथ सऊदी अरब, ओमान के उद्योग भी शामिल हैं.
विभिन्न उद्योग समूहों के साथ सफल चर्चा
दावोस के महाराष्ट्र दालान में विभिन्न उद्योग समूहों के प्रमुखों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज महाराष्ट्र के दालान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने महाराष्ट्र में बुनियादी सुविधा क्षेत्र, निवेश के अवसरों आदि पर विस्तृत चर्चा की.
इसके साथ ही उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के साथ बैठक हुई.इस मौके पर भविष्य में निवेश के लिए सहयोग पर चर्चा की गयी. वहीं औद्योगिक निवेश को लेकर लिंकस्टाइन के युवराज से भी चर्चा हुई. फ्रांसीसी वाणिज्य कंपनी लुइस ड्रेफस के मुख्य नीति अधिकारी थॉमस कॉउटौडियर और मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक ट्रेउर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की.इस मौके पर महाराष्ट्र में औद्योगिक विस्तार पर चर्चा की गई.दक्षिण कोरिया के ग्योग्नी प्रांत के गवर्नर किम डोंग येओन ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.उत्पादन और प्रौद्योगिकी में दक्षिण कोरिया का कौशल्य और कुशल श्रमशक्ति में भारत की ताकत का समन्वय करके इस क्षेत्र में महाराष्ट्र में एक मजबूत नींव बनाने पर जोर दिया गया.
चेक गणराज्य स्थित विटकोविट्ज़ एटमिका कंपनी के चेयरमैन डेविड क्रोबोक ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा की. इन समझौतों के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं