महाराष्ट्र के खेल मंत्री विनोद तावड़े (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र के खेल मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को कहा कि लेखिका शोभा डे ने यह कहकर भारतीय एथलीटों का ‘अपमान’ किया है कि वे रियो ओलंपिक में ‘सेल्फी’ लेने और ‘खाली हाथ वापस लौटने’ के लिये गये हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति ओलंपिक में पहुंचने में सफल रहा है, सिर्फ वही जानता है कि खेल स्पर्धा के लिये क्वालीफाई करने में कितनी कड़ी मेहनत और प्रयास की जरूरत होती है.’’ तावड़े ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के बारे में इस तरह की बात करना उनका अपमान है.’’
डे ने ट्वीट करके भारतीय एथलीटों की आलोचना की थी और कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी लेना और बिना किसी पदक के वापस लौटना है. इस ट्वीट से कई लोग भड़क गये थे और उनकी आलोचना कर रहे हैं. आलोचना होने के बाद डे ने एक और ट्वीट करके एथलीटों को नहीं बल्कि इसके लिये अधिकारियों को दोषी ठहराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति ओलंपिक में पहुंचने में सफल रहा है, सिर्फ वही जानता है कि खेल स्पर्धा के लिये क्वालीफाई करने में कितनी कड़ी मेहनत और प्रयास की जरूरत होती है.’’ तावड़े ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के बारे में इस तरह की बात करना उनका अपमान है.’’
डे ने ट्वीट करके भारतीय एथलीटों की आलोचना की थी और कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी लेना और बिना किसी पदक के वापस लौटना है. इस ट्वीट से कई लोग भड़क गये थे और उनकी आलोचना कर रहे हैं. आलोचना होने के बाद डे ने एक और ट्वीट करके एथलीटों को नहीं बल्कि इसके लिये अधिकारियों को दोषी ठहराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं