विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 118 उम्मीदवारों की सूची जारी की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 118 उम्मीदवारों की सूची जारी की
पृथ्वीराज चव्हाण की फाइल तस्वीर
मुंबई / नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके कैबिनेट के कई अन्य सहयोगियों का 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के 118 उम्मीदवारों का देर रात एआईसीसी द्वारा घोषित सूची में नाम है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा ऐसे समय की गई है, जब शरद पवार की एनसीपी के साथ सीट साझेदारी पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

वर्तमान में राज्य विधान परिषद के सदस्य चव्हाण को उनके गृह जिला सतारा में कराद दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। उनके कैबिनेट के कई सहयोगी तथा वरिष्ठ नेताओं का इस सूची में नाम है, जिनमें कुदाल से प्रचार कमेटी प्रमुख नारायण राणे, शिरडी से राधाकृष्ण विखे पाटिल, सांगमनेर से बालासाहेब थोराट शामिल हैं।

लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र रोहित दीपक तिलक को कांग्रेस ने पुणे शहर की कस्बा पेठ से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र अमित देशमुख और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणेति शिंदे को क्रमश: लातूर और शोलापुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी अभी तक सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। राज्य में विधान सभा की कुल 288 सीटें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, कांग्रेस-एनसीपी, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, पृथ्वीराज चव्हाण, शरद पवार, सोनिया गांधी, अजित पवार, Maharashtra Assembly Polls 2014, Congress-NCP, Congress Candidates List, Pritvhiraj Chavan, Sharad Pawar, Sonia Gandhi, Ajit Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com