विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

महाराष्‍ट्र में जुए और व्हिस्‍की को लेकर राजनीतिक घमासान, BJP और उद्धव गुट आमने-सामने

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है. अपनी पोस्‍ट में संजय राउत ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कसिनो के अंदर का एक कथित फोटो पोस्‍ट किया है. 

महाराष्‍ट्र में जुए और व्हिस्‍की को लेकर राजनीतिक घमासान, BJP और उद्धव गुट आमने-सामने
संजय राउत ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का एक फोटो पोस्‍ट किया है. 
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के राजनेताओं को एक दूसरे पर आरोप लगाते हम अक्‍सर देखते हैं. दो विरोधी दलों के बीच सियासी बयानबाजी आम है. हालांकि अब यह राजनीतिक लड़ाई जुए और व्हिस्‍की तक पहुंच गई है. भाजपा (BJP) और उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) के नेता एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्‍ट कर रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्‍यारोप लगा रहे हैं. यह मामला उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर एक पोस्‍ट के बाद शुरू हुआ था, जिसके अब बीजेपी ने पलटवार किया है तो वहीं भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने अपनी सफाई भी दी है. 

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है. अपनी पोस्‍ट में संजय राउत ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कसिनो के अंदर का एक कथित फोटो पोस्‍ट किया है. 

राउत को बीजेपी ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और आदित्‍य ठाकरे का ग्‍लास में कुछ पीते फोटो पोस्‍ट किया. साथ ही बीजेपी ने पूछा कि ग्‍लास में किस ब्रांड की व्हिस्‍की है? वहीं भाजपा ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने जीवन में कभी जुआ नहीं खेला है. 

इस विवाद में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष की सफाई भी आ गई है. चंद्रशेखर बावनकुले ने फेसबुक पर अपने परिवार के साथ की एक फोटो टैग कर सफाई दी है. उन्‍होंने लिखा, "यह उस होटल का परिसर है, जहां मैं मकाऊ में अपने परिवार के साथ रुका था. होटल में रेस्तरां और कसीनो ग्राऊंड फ्लोर पर है! वह फोटो किसी ने तब ली थी जब मैं रात के खाने के बाद अपने परिवार के साथ रेस्तरां में बैठा था."

बावनकुले ने अपनी सफाई पेश कर दी है, बावजूद इसके यह मामला थमता नहीं लग रहा है. बीजेपी के आदित्‍य ठाकरे की फोटो पोस्‍ट करने के बाद इस मामले के और आगे बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.    

ये भी पढ़ें :

* मुंबई के कुर्ला इलाके में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
* महाराष्‍ट्र: नवी मुंबई में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 10 साल के लड़के की मौत
* महाराष्‍ट्र : बीयर की घटती बिक्री से सरकार चिंतित, अध्‍ययन के लिए गठित की समिति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
महाराष्‍ट्र में जुए और व्हिस्‍की को लेकर राजनीतिक घमासान, BJP और उद्धव गुट आमने-सामने
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com