विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

चलते हुए शख्स पर अचानक से गिरी आकाशीय बिजली... कैमरे में कैद हुआ हादसा

आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.

चलते हुए शख्स पर अचानक से गिरी आकाशीय बिजली... कैमरे में कैद हुआ हादसा
बिजली गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
चंद्रपुर:

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में लगातार चार दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आकाशीय बिजली गिरने का हैरान कर देनेवाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक मजदूर पर बिजली गिरते हुए दिख रही है. ये वीडियो वेकोली खदान क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार वेकोली खदान क्षेत्र में बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह पर अचानक से बिजली गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह पर बिजली कुछ इस तरह गिरी जैसे उसपर निशाना लगाया गया हो. बिजली गिरने से बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.

झारखंड बिजली गिरने से 3 की मौत

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने बताया कि राजधानी से लगभग 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में वॉलीबाल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. अधिकारियों ने कहा कि शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक अन्य व्यक्ति की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

'मन की बात' की 100वीं कड़ी का बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार : PM मोदी

PM मोदी के ‘मन की बात' के 100वें एपिसोड में जींद के सुनील जागलान बनेंगे अतिथि

रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि इटकी में विधानी गांव में एक वॉलीबॉल मैच हो रहा था कि तभी अचानक तेज वर्षा होने लगी. उन्होंने कहा कि इसके चलते अधिकतर लोग पास के एक स्कूल के भीतर चले गए लेकिन उनमें से चार लोग पास में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अचानक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. (भाषा इनपुट के साथ)

Video : दिल्ली में मेयर का चुनाव आज, बीजेपी और AAP के बीच टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
चलते हुए शख्स पर अचानक से गिरी आकाशीय बिजली... कैमरे में कैद हुआ हादसा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com