विज्ञापन

सरकारी अधिकारी की हर महीने 40-50 लाख की 'काली कमाई', तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड

मुंबई के समता नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां रहने वाले MHADA के उप-निबंधक बाबूराव कटरे पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

सरकारी अधिकारी की हर महीने 40-50 लाख की 'काली कमाई', तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड
आरोपी सरकारी अधिकारी और सुसाइड करने वाली उनकी पत्नी की फाइल फोटो.
मुंबई:

Mumbai Suicide Case: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक सरकारी अधिकारी पर हर महीने 40 से 50 लाख रुपए तक काली कमाई करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अधिकारी की पत्नी इस काली कमाई को लेकर उन्हें बार-बार टोकती थी. पत्नी के रोक-टोक के बाद भी अधिकारी लगातार अवैध कमाई में लिप्त था. वो अपनी काली कमाई को व्हाइट मनी में बदलने के लिए ससुर पर दवाब बनाता था. इस कारण भी पति-पत्नी में लगातार विवाद होता था. पत्नी के लाख समझाने पर भी जब अधिकारी पति का मन नहीं बदला तो पत्नी ने थक हार कर खुद की जान दे दी.

यह पूरी कहानी मुंबई के समता नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां रहने वाले MHADA के उप-निबंधक बाबूराव कटरे पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
 

दरअसल मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में म्हाडा के उप-निबंधक बाबूराव शिवाजी कटरे के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के आरोप में केस हुआ है.

हर महीने 40 से 50 लाख रुपए की काली कमाई

यह कार्रवाई मृतका रेनू बाबूराव कटरे के भाई की शिकायत के आधार पर की गई है. बताया गया है कि कल रेनू ने लोखंडवाला स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेनू का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. FIR में मृतका के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि बाबूराव कटरे MHADA में रहते हुए हर महीने लगभग 40 से 50 लाख रुपये की ब्लैक मनी अवैध रूप से कमाता था.

काली कमाई का विरोध करती थी पत्नी

रेनू इस बात का हमेशा विरोध करती थी. वह कहती थी कि घर में गलत पैसे न लाए जाएं क्योंकि इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा. आरोप है कि बाबूराव कटरे ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए रेनू के पिता पर दबाव बनाता था और मना करने पर रेनू के साथ मारपीट करता था.

विवाद सुलझाने के लिए पुणे में होनी थी ससुर से मुलाकात

डर और दबाव में रेनू के पिता ने कई बार 15 से 20 लाख रुपये की मदद की. FIR में कहा गया है कि आज रेनू के परिवार और आरोपी के बीच पुणे में मुलाकात होने वाली थी, जिसमें रेनू के पिता बाबूराव से सीधी बातचीत करने वाले थे. लेकिन कल शाम बाबूराव ने साफ तौर पर मिलने से मना कर दिया और कहा कि वह रेनू के पिता से नहीं मिलेगा. इस बात से रेनू बहुत आहत हुई. उसी शाम रेनू ने आत्महत्या कर ली.

आरोपी बाबूराव कटरे फिलहाल फरार

समता नगर पुलिस ने मामले में IPC की धारा 306 और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत FIR दर्ज की है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बाबूराव कटरे फिलहाल फरार है. मृतका के भाई ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि दोषी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com