महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पीड़ितों के लिए उठाया ये कदम
मुंबई:
महाराष्ट्र सरकार ने उन गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिन्होंने अपने पति को कोरोना के चलते खो दिया. महाराष्ट्र में पिछले 18 महीनों में 15,095 महिलाओं ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अपने पति खो दिए. नया कार्यक्रम ‘मिशन वात्सल्य'- विधवाओं, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं के लिए तैयार किया गया है, जो गरीब पृष्ठभूमि और वंचित वर्गों से आती हैं. इन विधवाओं को एक जगह पर 18 लाभ, योजनाएं और सेवाएं प्रदान की जाएंगी. महिला विकास विभाग के कर्मचारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्थानीय इकाई के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऐसी महिलाओं के घर जाकर उन्हें ये सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं