विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 27, 2022

Maharashtra Crisis: किले में तब्दील हुआ बागियों का 'ठिकाना' ! होटल में आम लोगों की एंट्री बंद, सादे ड्रेस में निगरानी कर रही पुलिस- सूत्र

'माननीयों' की मौजूदगी के कारण होटल के अंदर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बाबत केंद्रीय बलों, असम पुलिस कमांडो और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Read Time: 3 mins
Maharashtra Crisis: किले में तब्दील हुआ बागियों का 'ठिकाना' ! होटल में आम लोगों की एंट्री बंद, सादे ड्रेस में निगरानी कर रही पुलिस- सूत्र
सूत्रों की मानें तो शिंदे खेमे को आज शाम तक 3-4 विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है. 
महाराष्ट्र संकट:

महाराष्ट्र की मौजूदा महाविकास अघाड़ी सरकार और अपनी पार्टी शिवसेना से बगावत कर मंत्री एकनाथ शिंदे समेत 39 विधायक असम के गुवाहाटी के रैडिशन ब्लू होटेल में डेरा जमाए बैठे हैं. वहीं, इनके साथ 9 निर्दलीय विधायक भी होटल में मौजूद हैं. बागी विधायक 22 जून से मुंबई से करीब 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. इधर, बार-बार इनकार करने के बावजूद पूरे घटनाक्रम में बीजेपी की प्रत्यक्ष भूमिका सामने आ रही है. बीजेपी की सरकार वाली असम के जिस होटल में सभी बागी ठहरे हुए हैं, उसे किले में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा इतनी चाकचौंबद की किसी भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. 

सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती

बता दें कि 'माननीयों' की मौजूदगी के कारण होटल के अंदर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बाबत केंद्रीय बलों, असम पुलिस कमांडो और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. सूत्रों की मानें तो सादे कपड़ों में पुलिस होटल के कर्मचारियों और अन्य मेहमानों की निगरानी कर रही है. इधर, शिंदे कैंप ने अपनी होटल बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी है. 
पूरे प्रकरण में बीजेपी का कहना है कि उसका महाराष्ट्र में जारी संकट से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन असम बीजेपी के कुछ मंत्रियों और नेताओं के हर दिन होटल में आने और जाने की घटना से तस्वीर स्पष्ट है.

बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य होटल के अंदर

सूत्रों की मानें तो बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य होटल के अंदर हैं और 24x7 शिंदे कैंप की मदद करने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. इनके शिफ्ट में बदलाव होता है, लेकिन हर वक्त कम से कम एक दर्जन बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य होटल के अंदर होते हैं. इधर, होटल के स्टाफ सदस्यों और अन्य मेहमानों के लिए होटल प्रेमाइस के अंदर मूवमेंट रिस्ट्रिक्ट कर दी गई है. 

गौरतलब है कि गुवाहाटी स्थित होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के 48 विधायक पहले से ही मौजूद हैं. कल महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सावंत पहुंचे, जिससे बागी खेमे महाराष्ट्र कैबिनेट के नौ मंत्री हो गए. होटल के अंदर मौजूद 48 विधायकों में से 39 शिवसेना के हैं. सूत्रों की मानें तो शिंदे खेमे को आज शाम तक 3-4 विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें -
"बाल ठाकरे की शिव सेना ऐसा कैसे कर सकती है? पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे का सवाल
'UP चुनाव के नतीजों से साफ जाहिर होता है...' : असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM मोदी के सामने स्पीकर के झुकने पर राहुल ने उठाए सवाल, जानिए 2009, 2014 में क्या हुआ था?
Maharashtra Crisis: किले में तब्दील हुआ बागियों का 'ठिकाना' ! होटल में आम लोगों की एंट्री बंद, सादे ड्रेस में निगरानी कर रही पुलिस- सूत्र
Delhi Rain News LIVE: Delhi NCR में भारी बारिश, राहत के साथ आफत लाए बदरा, सड़कों पर पानी, कई जगह लाइट गुल
Next Article
Delhi Rain News LIVE: Delhi NCR में भारी बारिश, राहत के साथ आफत लाए बदरा, सड़कों पर पानी, कई जगह लाइट गुल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;