विज्ञापन
2 years ago
मुंबई:

शिवसेना (Shivsena) नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बागी होने के बाद राज्य में आया सियासी संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है. अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सामने मौजूदा महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) सरकार को बचाने के साथ-साथ पार्टी को बचाने की भी चुनौती है. इसी बीच संजय राउत के नेतृत्व में शिवसेना के नेताओं ने विद्रोहियों पर तीखा हमला बोला, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के साथ बंद दरवाजे में बैठक की. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन मुंबई और पुणे समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बागियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. शरद पवार ने राकांपा के नेताओं, कांग्रेस के मंत्रियों बालासाहेब थोराट व अशोक चव्हाण और शिवसेना के अनिल परब व अनिल देसाई से मुलाकात की और छह दिन पहले हुए विद्रोह के राजनीतिक परिणामों पर चर्चा की.

Here Are The Live Updates On Maharashtra Political Crisis : 
 

बागी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ठाकरे : पवार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ने गुवाहाटी में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की तैयार कर ली है. पवार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमवीए सहयोगियों ने ठाकरे को बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया है और एक या दो दिन में कदम उठाए जाएंगे.

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोमवार सुबह जल्द सुनवाई की मांग करेंगे. शिंदे खेमे ने अजय चौधरी की शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी है. साथ ही डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज करने को भी चुनौती दी गई है. शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा है कि जब तक डिप्टी स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक वह डिप्टी स्पीकर को उनके खिलाफ अयोग्यता याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दें.
बागी विधायकों ने गुवाहाटी में अपने साथी विधायक नरेंद्र भोंडेकर का जन्मदिन मनाया
बागी विधायकों ने गुवाहाटी में अपने साथी विधायक नरेंद्र भोंडेकर का जन्मदिन मनाया. इस दौरान विधायकों ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें नरेंद्र भोंडेकर केक काटते दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पुलिस से कहा- बागी विधायकों और उनके परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराएं

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत भी पहुंचे असम, बागी विधायकों में हुए शामिल
बागियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं उद्धव
शिवसेना से बगावत करने वाले वैसे विधायक जो मंत्री पद पर हैं, उनकी मंत्री पद जा सकती है. सूत्रों की मानें तो सीएम उद्धव ठाकरे उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, अब्दुल सत्तार और शंबुराजे देसाई की पद जाएगी. ये देखते हुए एकनाथ शिंदे गुट ने कानूनी पहलुओं को अंतिम रूप देने के लिए अहम बैठक शुरू कर दी है. 
ठाणे में शिंदे समर्थकों का हंगामा
इधर, शिंदे के समर्थकों ने महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों पर काला पेंट कर दिया है.
बागी विधायकों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ 'जूता मारो आंदोलन' की शुरुआत की है. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद राज्य में आए सियासी संकट से नाराज उद्धव समर्थकों ने उक्त आंदोलन की शुरुआत की है.  
पासा पलट सकते हैं उद्धव ठाकरे - सूत्र
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच ऐसी खबर सामने आ रही है  कि सीएम उद्धव ठाकरे पासा पलट सकते हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ग्रुप के 20 बागी शिवसेना विधायक उद्धव ठाकरे से संपर्क में हैं.
बागी विधायक सदा सरवनकर के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवनकर के दादर स्थित घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. सरवनकर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के होटल में हैं. जबकि उनका बेटा जो नगरसेवक हैं, वो दादर में घर पर हैं.
Watch: सियासी संकट के बीच आदित्य ठाकरे की बागियों को चुनौती
'महाराष्ट्र पर कब्जा नहीं करने देंगे' - आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा, " जब वे फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई में उतरेंगे तो हवाई अड्डे से विधान भवन तक का रास्ता वर्ली से होकर जाता है. वर्ली के बाद परेल और फिर भायखला है. उन्हें बांद्रा और कलिना पार करना होगा. महाराष्ट्र हमारा है और हम किसी को महाराष्ट्र पर कब्जा नहीं करने देंगे." 

आदित्य ठाकरे की बागियों को चुनौती
सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो पार्टी छोड़कर अपने बूते चुनाव लड़कर दिखाएं. एक कार्यक्रम के दौरान आदित्य ने कहा कि अगल उन्हें लगता है कि हमने जो किया है वो गलत किया है, उद्धव ठाकरे की नेतृत्व गलत है, हम सब गलत हैं, तो वो पार्टी नेता के तौर पर इस्तीफा दें और फिर से चुनाव का सामना करें. हम तैयार हैं. बागियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " यहां खड़े लोग आपको नजर आ रहे हैं? आप दोबारा महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाएंगे."

शिवसेना ने सहयोगियों को दी रिपोर्ट
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. शिवसेना की ओर से पहुंचे सांसद अनिल देसाई ने बताया कि शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या हुआ, क्या निर्णय और प्रस्ताव पारित हुए और बागी विधायकों को लेकर शिवसेना ने क्या रुख अपनाया?
कार्यकारिणी बैठक की सहयोगियों को रिपोर्ट देगी शिवसेना
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या हुआ, क्या निर्णय और प्रस्ताव पारित हुए और बागी विधायकों को लेकर शिवसेना ने क्या रुख अपनाया? इससे संबंधित पूरी जानकारी शिवसेना सांसद अनिल देसाई एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को देंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज - सूत्र
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य में जारी सियासी संकट के बीच रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. राजभवन सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. 
सियासी संकट के बीच छलका आदित्य ठाकरे का दर्द
महाराष्ट्र मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 2-4 दिनों को देखकर ऐसा लगता है कि जो चले गए, अच्छे के लिए चले गए. पूरे देश ने देखा कि कोरोना के दौरान सबसे शक्तिशाली काम करने वाले को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा. कई लोगों ने मुझसे कहा कि कई नेता आएंगे और जाएंगे लेकिन कोई भी इस सीएम जैसा नहीं होगा. वे पार्टी तोड़ने के लिए सूरत, फिर गुवाहाटी क्यों गए? वहां कई विधायक ऐसे दिखते हैं जैसे उन्हें वहां रहने के लिए मजबूर किया गया हो. 10-15 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे इसकी पुष्टि कर सकते हैं.

सच और झूठ के बीच की लड़ाई - मंत्री आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से पार्टी में पैदा हुआ मौजूदा राजनीतिक संकट ''सच्चाई और झूठ'' के बीच की लड़ाई है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ''हम जीतेंगे और सच्चाई की जीत होगी. यह सच और झूठ के बीच की लड़ाई है.''
शिवसेना सांसद संजय राउत का बागियों पर तंज
महाराष्ट्र में जारी सत्ता की लड़ाई के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों पर तंज कसा है. बगावत के सूत्रधार एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले विधायकों पर उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा, "कब तक छीपोगे गोहातीमे, आना हि पडेगा.. चौपाटीमे.."
बागियों पर कार्रवाई करने का उद्धव को मिला अधिकार
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को "पार्टी से विश्वासघात करने वालों" के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया, लेकिन बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने से परहेज किया. 
नई पार्टी बनाने की कवायद में शिंदे गुट
शनिवार को बागी गुट ने नई पार्टी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. नई पार्टी का नाम 'शिवसेना बालासाहेब ठाकरे' हो सकता है. हालांकि, शिवसेना के उद्धव खेमे ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा कि बागी किसी भी तरह उनकी पहचान का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ये मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है.
पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस से मिले एकनाथ शिंदे - सूत्र
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे की पूर्व मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो शनिवार को वे गुवाहाटी से वे प्राइवेट जेट से वड़ोदरा पहुंचे और बीजेपी नेता से मुलाकात कर नई सरकार के गठन के संबंध में चर्चा की. फिर वापस उसी होटल में आ गए, जहां बागी विधायकों के साथ उन्होंने डेरा डाला हुआ है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com