विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

महाराष्ट्र : एक माह में पहली बार कोरोना के नए मामलों की तादाद 50 हजार से कम रही

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए.लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों के बीच कोविड-19 के मामलो में कमी देखी गई है.

महाराष्ट्र : एक माह में पहली बार कोरोना के नए मामलों की तादाद 50 हजार से कम रही
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra Covid Cases) में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी सख्त पाबंदियों के बीच सोमवार को कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए. पिछले 30 दिनों के दौरान 03 मई को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है.महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Deaths) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 567 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 70,851 हो गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र में अप्रैल में अधिकतर दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या करीब 60,000 के आसपास दर्ज की गई थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 5 अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं. इन्हें बाद में 15 मई तक विस्तार दिया गया है. सरकार के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 2,11,668 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 2,78,64,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

सोमवार को 59,500 लोग संक्रमणमुक्त हुए. इसके साथ ही अब तक 40,41,148 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 84.7 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,624 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,58,621 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 के 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 13,372 हो गई.

महाराष्‍ट्र में बड़ी संख्‍या में डॉक्‍टर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. राज्‍य के 519 रेजीडेंट डॉक्टर कोविड से संक्रमित (Corona Positive) हुए हैं. सिर्फ़ मुंबई से ही 203 जूनियर डॉक्टर कोविड पॉज़िटिव हुए हैं. महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों के लिए भी कोविड वॉर्ड बनाए जा रहे हैं. मार्च 2021 से अब तक मुंबई के नायर, केईएम, कूपर, सायन, जेजे जैसे सरकारी और बीएमसी अस्पताल के 203 डॉक्टर कोविड पॉज़िटिव हुए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ़ रेज़िडेंट डॉक्टर्स (MARD) के मुताबिक़, इनमें से कई डॉक्टर वैक्सीन की दूसरी डोज़ ले चुके थे.

पीपीई सूट में घंटों काम करने के बाद पसीने से लथपथ डॉक्टर की फोटो वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com