कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने पार्टी नेता राहुल गांधी और जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी एवं मनगढंत सूचनाएं कथित रूप से अपलोड करने को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की विधि एवं मानवाधिकार शाखा के अध्यक्ष ने दक्षिण मुंबई में कोलाबा थाना में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के अनुसार दो व्यक्तियों ने भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में राहुल गांधी को बदनाम करने और सामाजिक अशांति पैदा करने की मंशा से सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी सामग्री पोस्ट की.
अधिकारी के अनुसार इस शिकायत में इन दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.
यह भी पढ़ें -
-- MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
-- आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थों के लिए FSSAI ने नियमों का मसौदा जारी किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं