विज्ञापन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 'जनरल डायर' और 'गोली' मारने की बात, अब प्रचार में बरस रहे जुबानी शोले

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में सत्ता की जंग में सारी सीमाएं लांघी जा रहीं, नारायण राणे उद्धव ठाकरे पर बरसे, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 'जनरल डायर' और 'गोली' मारने की बात, अब प्रचार में बरस रहे जुबानी शोले
चुनाव प्रचार में नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाए और रोहित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाया.
मुंबई:

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब नेताओ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कोई गोली मारने की बात कह रहा है तो कोई नेता की तुलना क्रूर अंग्रेज जनरल से कर रहा है. महाराष्ट्र में सत्ता की जंग में सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं. महाराष्ट्र में सत्ता की जंग में पक्ष-विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं. इस जंग में अब जुबानी शोले बरसाए जा रहे हैं. राजनीतिक विरोधियों को पस्त करने की कोशिश में विवाद पैदा करने वाले बयान दिए जा रहे हैं. 

विवाद पैदा करने वाला एक बयान महाराष्ट्र के कुडाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी के नेता नेता नारायण राणे ने दिया. राणे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए दावा किया कि उद्धव हिंदुत्व की बलि देकर सीएम बने थे. उन्होंने यह भी कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में उद्धव 25 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएंगे.

''बालासाहेब ठाकरे होते तो...''

नारायण राणे ने कहा, ''शिवसेना का प्रमुख और बालासाहेब का बेटा एक सभा में कहता है.. क्या कहता है..अगर आपको सोसायटी में बकरी ईद की इजाजत नहीं देनी है तो दिवाली का कंदील भी उतार दीजिए. मुझे बालासाहेब ठाकरे याद आ गए. वे होते तो उद्धव को गोली मार देते...''

कौन हैं पराग शाह, जिनके पास है 34 सौ करोड़ की सपंत्ति, मुंबई में कितने अरबपति हैं लड़ रहे हैं चुनाव

इस पर शिवसेना के उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे का पक्ष रखते हुए कहा, ''जिस तरह अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तुलना नहीं की जा सकती, जिस तरह महात्मा गांधी और उनके बेटे की तुलना नहीं की जा सकती उसी तरह से बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तुलना नहीं की जा सकती.''

''अभिमन्यु नहीं, नए युग के जनरल डायर''

एनसीपी के नेता शरद पवार के पोते रोहित पवार भी इस विधानसभा चुनाव में मैदान में हैं. वे महायुति पर तीखे वार कर रहे हैं. रोहित देवेंद्र फडणवीस पर द्वेष फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में एक सभा के दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की तुलना क्रूर अंग्रेज जनरल से कर दी. साथ ही उन्होंने फडणवीस को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया.  

रोहित पवार ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस खुद को क्या कहते हैं कि वे इस नए युग के अभिमन्यु हैं. कैसे अभिमन्यु, आप चक्रव्यूह में अंदर जा सकते हो पर क्या लोगों को चक्रव्यूह से बाहर ला सकते हो? बिल्कुल नहीं फडणवीस जी, आप इस नए युग के अभिमन्यु नहीं, इस नए युग के जनरल डायर हो.''

Exclusive: नवाब मलिक का साथ, जनगणना पर साफ-साफ बात, इशारों-इशारों में सियासत का खेल समझा गए अजित पवार

स्मृति ईरानी हुईं आगबबूला

रोहित पवार के इस बयान पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी खूब आगबबूला हुईं. स्मृति ईरानी ने महाविकास अघाड़ी को भाषा की मर्याद रखने की हिदायत दे दी. स्मृति ईरानी ने कहा, ''रोहित पवार ने जिस तरह फडणवीस को जनरल डायर बोला..यह दिखाता है कि कांग्रेस और उनके साथी..महाविकास अघाड़ी के लोग हताश हो गए हैं. उन्हें अपनी हार दिख रही है.''

महाराष्ट्र में चुनाव के सियासी खेल में नेता सारी हदें पार कर रहे हैं. एक-दूसरे को गिराने के लिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. वोट पाने के लिए कई लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी आम लोगों के पास है. देखना होगा कि महाराष्ट्र की जनता किसको सत्ता का ताज पहनाती है.

यह भी पढ़ें -

महाराष्ट्र चुनाव में  RSS की 'स्पेशल 65' की एंट्री क्या बदल देगी पूरा समीकरण? महायुति को होगा कितना फायदा,  समझिए

महायुति या MVA? महाराष्ट्र में किसका गणित बिगाड़ेगी MNS, क्या है राज ठाकरे की 'राजनीति'?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com