महाराष्ट्र में मतदान से ठीक दो दिन पहले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और महाविकास अघाड़ी ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए अखबारों में विज्ञापन जारी किए हैं. बीजेपी ने विज्ञापन के जरिए लोगों से अपील की है कि वो 'कांग्रेस को वोट न दें'. दूसरी और, महाविकास अघाड़ी ने बीजेपी नेताओं के कार्टून वाले विज्ञापन जारी कर महायुति को 'महाअभद्रा युति' करार दिया. ये विज्ञापन एक के बाद एक कई बड़े अख़बारों में छापे गए हैं.
'इसलिए नहीं चाहिए कांग्रेस'
बीजेपी की ओर से दिए गए विज्ञापनों में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों, 2006 के मुंबई ट्रेन धमाकों, 26/11 के आतंकी हमलों और 2010 के पुणे जर्मन बेकरी बम धमाकों का जिक्र किया गया है. साथ ही प्रवासी मज़दूरों को खिचड़ी उपलब्ध कराने और कोविड महामारी के दौरान बॉडी बैग की खरीद में कथित अनियमितताओं का भी ज़िक्र किया गया है. इन मुद्दों को उठाकर बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी को घेरने की कोशिश की है.
दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी ने किसानों की आत्महत्या, अधूरे वादों, सड़कों की खराब हालत, खाली पदों, बेरोजगारी और अपराध को लेकर बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार) के महायुति गठबंधन पर निशाना साधा. महाविकास अघाड़ी के विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए कार्टूनों में सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस की कठपुतली दिखाया गया है. एक अन्य कार्टून में मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है.
20 नवंबर को वोटिंग
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पूर्व में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष वोटर हैं, जबकि 4.66 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं.
इसके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है. वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे. 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है.
Radhika Ramaswamy की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर इतनी 'साफ हवा', ले सकते हैं 'राहत की सांस'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं