विज्ञापन

दिल्‍ली से चंद घंटों की दूरी पर इतनी 'साफ हवा', ले सकते हैं 'राहत की सांस'

दिल्‍लीवाले इस समय 'जहरीली हवा' में सांस लेने को मजबूर हैं. लेकिन दिल्‍ली से कुछ घंटों की दूरी पर कई शहरों में हवा इतनी साफ है कि आप राहत की सांस ले सकते हैं.

दिल्‍ली से चंद घंटों की दूरी पर इतनी 'साफ हवा', ले सकते हैं 'राहत की सांस'
प्रदूषण से घुट रहा लोगों का दम!
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है. एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स देश की राजधानी के कई हिस्‍सों में 500 के पार पहुच गया है. ऐसे में लोगों में लोगों का दम घुट रहा है, आंखों में जलन हो रही है. हर दिन जहरीली होती हवा में सांस लेने से लोगों को कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन आपको ये जानकार बड़ी हैरानी होगी कि दिल्‍ली के आसपास कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जहां की हवा बेहद साफ है. यहां प्रदूषण बिल्‍कुल भी नहीं है. आप भी दिल्‍ली के प्रदूषण से दूर यहां जाकर राहत की सांस ले सकते हैं. 

दिल्‍लीवासी अगर 'राहत की सांस' लेना चाहते हैं, तो आपको दिल्‍ली से चंद घंटों की दूरी तय करनी होगी. दरअसल, दिल्‍ली से सटे कई राज्‍यों में इस समय हवा बेहद साफ है. कई इलाकों में तो एक्‍यूआई 50 के आसपास है. उत्‍तराखंड में ऋषिकेश में इस समय एक्‍यूआई लेवल 52 है. वहीं, पोंटा साहिब में AQI 69 और काशीपुर में 73  है. दिल्‍ली से यहां कुछ ही घंटों का सफर तय करके पहुंचा जा सकता है.       

उत्‍तर प्रदेश में भी कई शहर ऐसे में हैं, जहां हवा में प्रदूषण न के बराबर है. यूपी के प्रयागराज में इस समय एक्‍यूआई लेवल 94 है. वहीं, बरेली में एक्‍यूआई लेवल 72 और प्रतापगढ़ में 75 है.  हालांकि, यूपी के कई शहर ऐसे भी हैं, जहां एक्‍यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया है.  

दिल्‍ली के कई इलाकों में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 500 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में सुबह से ही ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय लागू किए गए हैं. 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स को छोड़कर सभी को ऑनलाइन क्‍लास दी जा रही है. दिल्‍ली सरकार के आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-छह डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :-दिल्‍ली ही नहीं... गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नोएडा में भी प्रदूषण से घुट रहा लोगों का दम!  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com