विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

12 साल के बच्चे की उसके ही दोस्तों ने फिरौती के लिए की हत्या, शव जमीन में गाड़ा

मयंक का परिवार हाल ही में काशी मीरा के पूनम कलस्टर 1 में रहने आया था. उसके दोस्तों को लगा कि वो बहुत पैसे वाला है, इसलिए उन्होंने उसके घर वालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए हत्या का प्लान बनाया था.

12 साल के बच्चे की उसके ही दोस्तों ने फिरौती के लिए की हत्या, शव जमीन में गाड़ा
दोस्तों ने फिरौती के लिए की 12 साल के लड़के की हत्या

मुंबई से सटे मीरा रोड से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 12 साल के एक बच्चे की उसके ही दोस्तों ने फिरौती के लिए हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बेरोजगार बताए जा रहे हैं और मृतक मयंक के साथ अक्सर सिगरेट पिया करते थे. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पहले मयंक को अपने साथ सिगरेट पीने के बहाने हाइवे पर बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी और उसके बाद मयंक के ही फोन से उसकी मां को फोन कर फिरौती की रकम की मांग की.

इस हत्या से मृतक मयंक के परिजनों और परिचितों में बहुत रोष है और उन्होंने जान के बदले जान की मांग की है. मयंक का परिवार हाल ही में काशी मीरा के पूनम कलस्टर 1 में रहने आया था. उसके दोस्तों को लगा कि वो बहुत पैसे वाला है, इसलिए उन्होंने उसके घर वालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए हत्या का प्लान बनाया था.

ये Video भी देखें :'हम नौकरियां नहीं पैदा कर पा रहे...' : भारतीय इकोनॉमी पर बोले रघुराम राजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: