विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

ठाणे शिवसेना जिलाध्यक्ष के खिलाफ रेप पीड़िता को धमकाने का केस दर्ज, पैसा दे रफा-दफा कराने चाहते थे मामला

28 जुलाई को मुंबई के एक होटल में रोहित कपूर नाम के शख्स ने क्लब मेंबरशिप के बहाने एक युवती के होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

ठाणे शिवसेना जिलाध्यक्ष के खिलाफ रेप पीड़िता को धमकाने का केस दर्ज, पैसा दे रफा-दफा कराने चाहते थे मामला
प्रतिकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

शिवसेना के नवनियुक्त ठाणे जिलाध्यक्ष केदार दिघे के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. केदार दिघे पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी. मामला कुछ यूं है कि 28 जुलाई को मुंबई के एक होटल में रोहित कपूर नाम के शख्स ने क्लब मेंबरशिप के बहाने एक युवती के होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद युवती ने एनएम जोशी मार्ग थाने में मामला दर्ज कराया है.

एफआईआर के मुताबिक, उस दिन तो युवती डर कर भाग गई लेकिन 2 दिन बाद जब पीड़िता ने अपने दोस्त के जरिए रोहित से संपर्क कर जवाब मांगा तो रोहित ने उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद एक अगस्त को अपने दोस्त केदार दिघे की मध्यस्था से पैसे लेकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की. लेकिन युवती ने मामले को रफा-दफा करने से मना कर दिया. इसके बाद केदार दिघे ने युवती को जान से मारने की धमकी दी. 

प्रेमी ने ही बेच दिया, कई बार हुआ रेप, अब सदमे से उबरकर कॉलेज जाने की तैयारी कर रही है पीड़िता

पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 376 और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें, केदार दिघे शिवसेना के वरिष्ठ नेता धर्मवीर आनंद दिघे के भतीजे हैं. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने हाल ही में उन्हें ठाणे जिला अध्यक्ष बनाया है. ठाणे जिला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com