![महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सारी सड़कें जाम, काशी-अयोध्या में भी मुश्किल हालात, जानिए इंतजाम महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सारी सड़कें जाम, काशी-अयोध्या में भी मुश्किल हालात, जानिए इंतजाम](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9ovinlgo_mahakumbh-jam_625x300_10_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mahakumbh Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते पर भयंकर जाम लगा हुआ है. आलम ये है कि लोग कई-कई घंटे तक सड़कों पर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है. सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/524tcb8g_traffic_625x300_10_February_25.jpg)
- रेलवे स्टेशन का हाल: प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद किया गया है.
हालांकि, महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों से नियमित और स्पेशल ट्रेनें लगातार चल रही हैं.
उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अगले आदेश तक वन डायरेक्शन ट्रैफिक कर दिया है.
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस' की तरफ से होगी.
अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा. टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
मालवीय के अनुसार, इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी.
प्रयागराज आने वाली ट्रेनों की स्थिति भी खासी खराब है, लोग ट्रेनों में भी जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
- प्रयागराज में सड़कें जाम: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. पिछले दो दिनों से शहर के बॉर्डर से लेकर आसपास के जिलों तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.
जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे जाम की समस्या भी गहराती जा रही है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रयागराज शहर में सड़कों पर गाड़ियां भी चींटी की चाल में चल रही हैं और लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे कई घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद ही संगम तक पहुंच पाए हैं.
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी, खासकर सामान्य दिनों में, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है.
- वाराणसी में भी ट्रैफिक जाम: वाराणसी में भी बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है.
बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा. पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया, ‘‘भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है.'' पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है.
- अयोध्या में भी जाम: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद बहुत से श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर दर्शन को पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ की वजह से अयोध्या पहुंचने के सारे संपर्क मार्ग नेशनल हाईवे सभी मार्गों पर गाड़ियां का जाम लगा हुआ है.
प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 160 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में आम तौर पर तीन से चार घंटे लगते हैं, लेकिन अभी इसी रास्ते को पार करने में 12 घंटे लग रहे हैं.
अयोध्या के बाहर चौराहों पर काफी जाम लग रहा है. अयोध्या बाई पास से अयोध्या मंदिर पहुंचने में 1 से 2 घंटे लग रहे हैं.
- पड़ोसी जिलों में भी जाम: महाकुंभ का असर पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. प्रतापगढ़ के भूपियामऊ क्रॉसिंग के पास से प्रयागराज तक लंबा जाम लगा हुआ है.
प्रयागराज स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालु भी इसी रास्ते अयोध्या दर्शन को जा रहे हैं. लोग कई-कई घंटे अपने वाहनों में बैठे हुए हैं. खाने और पीने में असुविधा अलग हो रही है.
हालांकि प्रशासन लोगों को डायवर्जन के साथ दूसरे रास्तों से निकालने का प्रयास कर रहा है.
- मध्य प्रदेश वाले रास्ते पर भी जाम: मध्य प्रदेश से भी गुजरने वाली सड़कों पर भारी आवागमन है और कई स्थानों पर जाम के हालात बन गए हैं. जाम में घंटों से वाहन फंसे हुए हैं, इन श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालु जबलपुर, रीवा से होकर गुजर रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु शहडोल, रीवा से होकर जा रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों के वाहन रीवा जिले के चाकघाट से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं.
इस मार्ग पर हजारों की तादाद में वाहन कई घंटों से फंसे हुए हैं. इन वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाकघाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को श्रद्धालुओं से अगले कुछ दिन प्रयागराज की ओर न जाने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित क्षेत्र के सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरंत श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए.
- अखिलेश यादव ने उठाए सवाल: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भीषण यातायात जाम के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल. इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है. ये एक अति गंभीर स्थिति है.''
- अब तक कितने लोगों ने किए स्नान: नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं.
10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान कर लिया था.
प्रतिदिन महाकुंभ में श्रद्धाभाव से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या का आकलन करें तो औसतन 1.44 करोड़ लोग हर रोज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
विशेष पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के पर्व पर सर्वाधिक 7.64 करोड़ से ज्यादा, जबकि इससे एक दिन पहले 28 जनवरी को 4.99 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान किया. वहीं 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया था.
- आज कौन-कौन वीवीआईपी पहुंचे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर पितरों का पिंडदान किया.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को परिवार संग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती को नमन किया.
- किन बड़े नेताओं ने लगाई अब तक डुबकी: अब तक महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे सहित कई वीवीआईपी पवित्र स्नान कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं