विज्ञापन
30 days ago

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को शाम छह बजे तक 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. मेला प्रशासन के मुताबिक, पहले स्नान पर्व के दौरान सभी घाटों और अखाड़ों पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. उसने बताया कि उद्यान विभाग ने पुष्पवर्षा के लिए खासतौर पर गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की थी और महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने की तैयारी है.

महाकुंभ नगर भारत ही नहीं, विश्व की आस्था का केंद्र बन गया है. यहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, स्पेन और इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आ रहे हैं. सभी ने संगम में डुबकी लगाई और माथे पर तिलक लगाकर संगम की रेती पर निकल पड़े.

महाकुंभ की महाकवरेज के लिए क्लिक करें... 

Mahakumbh LIVE Updates

#महाकुंभ2025 का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े द्वारा त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के साथ शुरू होगा. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे - जो गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम है.

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स के बारे में आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, "वह मेरे शिविर में हैं. वह कभी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं. उन्हें कुछ एलर्जी है. वह बहुत सरल हैं... वे सभी लोग जिन्होंने कभी हमारी परंपरा नहीं देखी - वे सभी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं."

प्रयागराज | #महाकुंभ2025 के पहले अमृत स्नान की तैयारियां चल रही हैं. #महाकुंभ2025 का पहला अमृत स्नान #मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के साथ शुरू होगा.

प्रयागराज | मकर संक्रांति के पावन अवसर पर #महाकुंभ2025 के पहले अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. कल #महाकुंभ2025 की शुरुआत हुई, पहले दिन रिकॉर्ड 1.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु जुटे.

गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं - यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है.सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं... आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है.देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है.कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई..."

प्रयागराज | महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधु मकर संक्रांति के पावन अवसर पर #महाकुंभ2025 के पहले अमृत स्नान पर सबसे पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे, क्योंकि सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.

महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद ने कहा, "मैं #makarsankranti2025 के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा आज के अमृत स्नान पर सबसे पहले पवित्र डुबकी लगाएगा - जो #महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है..."

मकर संक्रांति पर महाकुंभ का 'अमृत स्नान' आज

महाकुंभ मेला प्रशासन ने मंगलवार को होने वाले ‘अमृत स्नान' को लेकर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के क्रम को अंतिम रूप दे दिया है. प्रत्येक अखाड़े को उसके निर्धारित समय और क्रम की सूचना दे दी गई है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया गया है.

अखाड़ों में अमृत स्नान की हो रही दिव्य-भव्य तैयारी

संगम नगरी प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ का दिव्य भव्य शुभारंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर विधि-विधान से होगा. महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की पूर्व संध्या पर अखाड़ों में तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ हो रही हैं. अखाड़ों के अध्यक्ष, मंडलेश्वरों, महामंडलेश्वरों, महंत और अन्य पदाधिकारियों के रथ, हाथी, घोड़ों की साज-सज्जा की जा रही है. नागा साधु-संन्यासी धूनी रमा कर, अपने अस्त्र-शस्त्र, ध्वजा, ढोल-नगाड़े, डमरू लेकर अमृत स्नान की शोभा यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश:  महाकुंभ में अमेरिकी नागरिक ने कहा, "मैं अमेरिका से आया हूं, लेकिन मैं पुर्तगाल के लिस्बन में रहता हूँ. मुझे यहाँ की ऊर्जा बहुत शांत और शांतिपूर्ण लगती है,'

देखें वीडियो

महाकुंभ : पहले स्नान पर्व पर 1.65 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को शाम छह बजे तक 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए.

मेला प्रशासन के मुताबिक, पहले स्नान पर्व के दौरान सभी घाटों और अखाड़ों पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. उसने बताया कि उद्यान विभाग ने पुष्पवर्षा के लिए खासतौर पर गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की थी और महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने की तैयारी है.

महाकुंभ के पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए सभी तैयारियां पूरी

प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के सकुशल समापन के बाद अब महास्नान यानी ‘शाही स्नान’ की तैयारी पूरी हो गई है, जिसे इस बार ‘अमृत स्नान’ नाम दिया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान क्रम जारी किया गया है.

केएमएफ ने महाकुंभ मेले में एक करोड़ कप चाय परोसने के लिए चाय पॉइंट के साथ साझेदारी की

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए चाय कैफे श्रृंखला, चाय पॉइंट के साथ साझेदारी की है. केएमएफ नंदिनी ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करता है. केएमएफ ने एक बयान में कहा कि इस सहयोग के तहत चाय पॉइंट ने महाकुंभ मेला परिसर में 10 स्टोर स्थापित किए हैं, और ये स्टोर आयोजन के दौरान एक करोड़ कप से अधिक चाय परोसने के लिए तैयार हैं, जिसका लक्ष्य एक ही आयोजन में सबसे अधिक चाय के कप बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है.

बयान में कहा गया है कि महाकुंभ मेले में बनाई जाने वाली प्रत्येक चाय में नंदिनी का ‘समृद्ध और उच्च गुणवत्ता वाला’ दूध होगा, जो चाय प्रेमियों के लिए एक सुखद अनुभव सुनिश्चित करेगा. केएमएफ के अनुसार, चाय के अलावा, चाय पॉइंट स्टोर मिठाई और मिल्कशेक सहित नंदिनी के विभिन्न उत्पाद भी पेश करेंगे, जिससे इस भव्य आध्यात्मिक समागम में नंदिनी की उपस्थिति और बढ़ेगी.

महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता : एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने संभाली कमान

महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम देखने को मिले. पूरे मेला क्षेत्र में डेप्लॉय किए गए 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे, तो वहीं एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.

महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं. पहले दिन इसकी झलक भी देखने को मिली, जब पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए. वहीं आला अधिकारी भी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ग्राउंड पर दिखाई दिए. एडीजी भानु भास्‍कर ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया और जगह-जगह पर श्रद्धालुओं से बातचीत की कि कहीं उन्हें कोई समस्या तो नहीं आ रही. यही नहीं, उन्होंने संगम नोज पर वॉच टावर पर चढ़कर ऊंचाई से श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया.

महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती

महाकुंभ-2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को प्रयागराज पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वह मेले की व्यवस्था देख अभिभूत हैं. उमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंची. रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए।. महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं 1977 से श्री प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए आ रही हूं. तब से लेकर इस महाकुंभ तक, यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन-पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा. मैं इस भव्य धार्मिक आयोजन के शानदार प्रबंधन के लिए करोड़ों भारतवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देना चाहती हूं.”

आईएमडी ने महाकुंभ के लिए विशेष वेबपेज तैयार किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाकुंभ के लिए मौसम संबंधी अद्यतन जानकारी देने के वास्ते एक समर्पित वेबपेज तैयार किया है. महाकुंभ के लिए तैयार किये गए विशेष वेबपेज पर तापमान, वायु की गति और दिशा, आर्द्रता और वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई है.

यह प्रयागराज और आस-पास के शहरों अयोध्या, लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी के लिए प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान प्रदान करता है. आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों में प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के आसमान में आमतौर पर बादल आच्छादित रहने और कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

महाकुंभ में बिछड़े 250 से अधिक लोग अपनों से मिले

प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व पर तड़के घने कोहरे के बीच भारी भीड़ में अपनों से बिछड़े 250 से अधिक लोगों को मेला प्रशासन ने भूले-भटके शिविर के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया. मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भूले-भटके शिविर सहित कई भीड़ नियंत्रण पहल की है. इसके अलावा, पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं और मेले के लिए विशेष रूप से ‘वॉच टावर’ लगाए गए हैं.

भूले-भटके शिविरों में बिछड़ी महिलाओं और बच्चों के लिए समर्पित खंड के साथ खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जो डिजिटल टूल और सोशल मीडिया सहायता से युक्त हैं. वहीं, घाटों पर लगाए गए लाउड स्पीकर से लापता लोगों के बारे में लगातार घोषणा की जा रही है, जिससे बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाने में मदद मिल रही है.

महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास की शुरुआत

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही महाकुंभ और ‘कल्पवास’ की की शुरुआत हो गई. सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ की शुरुआत, तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुई। इस दौरान भारत की सांस्कृतिक विविधता में आध्यात्मिक एकता का मनोरम दृश्य संगम तट पर देखने को मिल रहा है.

देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आस्था की डोर में बंधे गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करने करोड़ों की संख्या में आ रहे हैं. इसके साथ ही महाकुंभ की विशिष्ट परंपरा कल्पवास की भी शुरुआत हो गई है.

महाकुंभ मेला : 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

मेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को शाम चार बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया.

मेला प्रशासन ने बताया कि महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शाम चार बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई है.

महाकुंभ : संगम पर स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजे 'जय श्रीराम' और 'हर-हर गंगे' के जयकारे

महाकुंभ नगर भारत ही नहीं, विश्व की आस्था का केंद्र बन गया है. यहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आए. सभी ने संगम में डुबकी लगाई और माथे पर तिलक लगाकर संगम की रेती पर निकल पड़े.

इस दौरान स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई विदेशी भाषाओं में 'जय श्री राम' और 'हर-हर गंगे' के जयकारों से संगम का वातावरण गूंज उठा. महाकुंभ का संगम घाट इस बार दुनिया के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बन गया है. देश के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं ने भी इसे आध्यात्मिक अनुभव का केंद्र बताया है.

जर्मनी की रहने वाली क्रिस्टीना ने बताया कि यहां आकर आत्मा को शांति मिलती है. मैंने महाकुंभ के बारे में सुना जरूर था, लेकिन यहां आकर ऐसा लगा कि यह अनुभव अविस्मरणीय है. क्रिस्टीना का जन्म इक्वाडोर में हुआ था. बाद में उनके माता-पिता जर्मनी में बस गए. इक्वाडोर के निवासी उनके साथी भी भारत की आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आए. उनका कहना था कि गंगा में डुबकी लगाकर ऐसा महसूस हुआ, जैसे सभी पाप धुल गए हों.

महाकुंभ : पौष पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने वालों में विदेश से आए तीर्थयात्री भी शामिल

प्रयागराज के पवित्र जल में डुबकी लगाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों में विदेश से आए श्रद्धालु भी शामिल थे, जिन्होंने इस दिव्य आयोजन के चमत्कार का अनुभव किया. अमेरिकी सेना का हिस्सा रह चुके माइकल, जो अब बाबा मोक्षपुरी के नाम से जाने जाते हैं, ने जूना अखाड़े से जुड़ने की अपनी यात्रा साझा की. उन्होंने कहा, “मैं एक साधारण व्यक्ति था, जिसका अपना परिवार और करियर था. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है और मैं मोक्ष की तलाश में निकल पड़ा. मैंने अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया.”

माइकल ने कहा, “प्रयागराज में यह मेरा पहला महाकुंभ है. यहां का आध्यात्मिक अहसास असाधारण और बेजोड़ है.” महाकुंभ ने विदेशियों के एक विविध समूह को भी आकर्षित किया है, जिसमें इस धार्मिक आयोजन को फिल्माने वाले दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर से लेकर परंपराओं की गहरी समझ हासिल करने की ललक रखने वाले जापानी पर्यटक तक शामिल हैं.

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी-सीएम योगी के कटआउट संग सेल्फी लेने का दिखा क्रेज

महाकुंभ के पहले पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सोमवार को संगम तट पर उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी. नंदी द्वार पर लगे कटआउट के साथ तस्वीरें खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा दिखाई दी. भीड़ में महिलाओं और युवकों की भी संख्या सेल्फी और फोटो की होड़ में दिखी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ की दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे प्यारे देशवासियों, आज विश्व की प्राचीनतम संस्कृति संगम, तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का महापर्व है. इस पावन आयोजन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."

"लाखों करोड़ों की संख्या में अगले डेढ़ महीने तक चलने वाले त्रिवेणी संगम के इस पारंपरिक महोत्सव में पधारे सभी साधु, संत, पंथ, समुदाय और जनता जनार्दन, एकजुट होकर जाति, वर्ण, और वर्ग के भेदभाव मिटाकर भारत की महान संस्कृति का परिचय पूरे विश्व को देंगे. छुआछूत, ऊंच-नीच, भेदभाव और अंधविश्वास को छोड़कर हम सभी इस देश की विविधता में एकता के शाश्वत मूल्यों को अपनाकर सौहार्द, सद्भाव, भाईचारे व आपसी प्रेम का संदेश देंगे."

पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव की भी कृपा

पौष पूर्णिमा पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे. संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए. पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई. एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया. संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में नजर आ रहा कारोबार और परोपकार का संगम

महाकुंभ में भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस महाकुंभ में अनेकता में एकता के साथ-साथ कारोबार और परोपकार का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक तरफ, जहां अखाड़ों और विभिन्न संस्थाओं ने लोगों के बीच निशुल्क चाय वितरित की, नाश्ता और भोजन कराया जा रहा है तो वहीं, व्यापार भी फल फूल रहा है. मेला प्रशासन द्वारा अलॉट स्टॉल्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में ठेले-रेहड़ी वालों के लिए भी यह आय का साधन बन गया है. ठेले-रेहड़ी वाले प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश भर से यहां पहुंच रहे हैं. इनमें कोई चाय बेच रहा है, तो कोई खाने का अन्य सामान. इसके साथ ही पूजा के सामानों और श्रृंगार के सामानों की भी खूब बिक्री हो रही है.

कुंभ हमारी आस्था, न बनाए राजनीति का विषय : अरुण भारती

प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. इस धार्मिक आयोजन को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए तो लोजपा (आर) के सांसद अरुण भारती ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुंभ हमारी आस्था से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें लोग भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कुंभ में हर साल लाखों लोग स्नान करने और भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस बार प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अच्छे से तैयार किया है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से स्नान कर सकें और सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें. अरुण भारती ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे सकारात्मक भूमिका निभाएं और हर मुद्दे पर नकारात्मक न हों.

Mahakumbh 2025 LIVE: पूरी तरह मुस्तैद नजर आई महाकुम्भ पुलिस

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े. इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. पुलिस के मुताबिक, यूं तो श्रद्धालुओं को राह दिखाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से 800 के करीब साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन उप्र पुलिस पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया. पांटून ब्रिज हो या सेक्टर, श्रद्धालु जब भी पुलिस बल से कहीं भी जाने की राह पूछते तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरी विनम्रता के साथ उन्हें रास्ता बताते. पुलिस की यह विनम्रता देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आए.

अमेरिकन सोल्जर माइकल बन गए बाबा मोक्षपुरी

महाकुंभ 2025 ने भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के संतों और आध्यात्मिक गुरुओं को आकर्षित किया है. इनमें से एक नाम है अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जन्मे बाबा मोक्षपुरी का, जिन्होंने प्रयागराज के पवित्र संगम पर अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा. कभी अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल अब बाबा मोक्षपुरी बन गये हैं. उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा और सनातन धर्म से जुड़ने की कहानी साझा की. बाबा मोक्षपुरी कहते हैं, "मैं भी कभी साधारण व्यक्ति था. परिवार और पत्नी के साथ समय बिताना और घूमना मुझे पसंद था. सेना में भी शामिल हुआ, लेकिन एक समय ऐसा आया जब मैंने महसूस किया कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है. तभी मैंने मोक्ष की तलाश में इस अनंत यात्रा की शुरुआत की."

Mahakumbh LIVE Updates : महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने ओढ़ी भगवा चादर की पूजा-अर्चना

एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में भगवा चादर ओढ़े हुए नजर आईं पूजा-अर्चना करते हुए नजर आईं. वह संगम नगरी में आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. महाकुंभा पहुंच वह सबसे पहले निरंजनी अखाड़े पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल यहां कुछ दिनों के लिए कल्‍पवास भी कर सकती हैं. 

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में तिलक लगाने वाले भी खुश...

महाकुंभ नगर में संगम मेला क्षेत्र और लेटे हनुमान मंदिर के समीप पूजा सामग्री बेचने और घाटों पर श्रद्धालुओं को तिलक लगाने वाले बेहद व्यस्त दिख रहे हैं. श्रद्धालुओं की इच्छा अनुरूप प्रसाद, चुनरी, दीपदान सामग्री बेच रहे फुटकर दुकानदारों और तिलक लगाने का काम कर रहे लोगों का मानना है कि 2019 के कुम्भ मेले की अपेक्षा इस बार का महाकुंभ न केवल दिव्य व भव्य है, बल्कि भीड़ भी कई गुना ज्यादा है और इससे उनकी आमदनी भी अच्छी-खासी होगी.

Mahakumbh 2025 : 'हम तो धन्य हो गए', महाकुंभ में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु भी गदगद

धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे हैं. पौलेंड से आईं श्रद्धालु क्लाउडिया ने कहा कि मुझे यहां आकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है. मैंने कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया था. कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी जीवन में इस तरह का अनुभव मिलेगा. कल मैं भी स्नान करूंगी. महाकुंभ की दृष्टि से कल का दिन बहुत अहम होने जा रहा है. हालांकि, आज इसकी विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कल का दिन शाही स्नान का है और मैं काफी उत्सुक हूं.

महाकुंभ के पहले दिन इस शिव भक्त का जोश देख आप भी झूम उठेंगे

Mahakumbh LIVE : अब तक 60 लाख से ज्यादा ने लगाई आस्‍था की डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज में आस्‍था का सबसे बड़ा संगम देखने को मिल रहा है. पहले दिन अबतक 60 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगा ली है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग प्रयागराज में स्‍नान करेंगे.  

कुंभ में बिछड़ ना जायें, इसके अजब ग़ज़ब जुगाड़!

फ़िल्मों के बिछड़ने की कहानियां हमने बहुत देखी हैं, लेकिन लोग महाकुंभ में ना बिछड़ें, इसके एक से एक जुगाड़ किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक बहनों की जोड़ी मिली गीता और ललिता की... दोनों बहनों ने अपने हाथ की चूड़ियों को रिबन से बांध रखा है. झारखंड के देवघर से आयीं दोनों बहनें बता रही हैं कि टॉयलेट जाने के अलावा बीते दो दिनों से वो इसी तरह हाथ बांधकर घूम रही हैं. 

Mahakumbh 2025 : 2 लाख करोड़ से अधिक के व्यापार की संभावना

प्रयागराज में आज से शुरू हुआ महाकुंभ 2025, जो फरवरी तक चलेगा, विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस आयोजन में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने अनुमान लगाया है कि इस महाकुंभ से ₹2 लाख करोड़ से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद है.

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में मकर संक्रांति पर अखाड़ों के शाही स्नान का शेड्यूल

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में सुबह 9:00 बजे तक तकरीबन 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान

प्रयागराज महाकुंभ में सुबह 9:00 बजे तक तकरीबन 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है. अभी तक का स्नान सकुशल संपन्न हुआ है. ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि पहले दिन लगभग 1 करोड़ लोग संगम में आस्‍था की डुबकी लगाएंगे. प्रशासन ने इसके लिए पूरे इंतजाम कर रखे हैं.

Mahakumbh LIVE Updates : महाकुंभ में पहुंचीं एक रूसी महिला बोलीं- ये असली भारत

महाकुंभ में पहुंचीं एक रूसी श्रद्धालु ने कहा,  हैं, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम यहां पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत देख सकते हैं... यहां असली शक्ति निहित है. मैं भारत के लोगों की भावना से कांप रही हूं, मैं भारत से प्यार करता हूं.."

Mahakumbh LIVE : अंडरवाटर ड्रोन, AI कैमरे से निगरानी

भारत के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि पहली बार, संगम क्षेत्र में चौबीसों घंटे निगरानी प्रदान करने के लिए शहर भर में 100 मीटर तक गोता लगाने में सक्षम पानी के नीचे ड्रोन तैनात किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्षमताओं वाले कम से कम 2,700 कैमरे जो रियल टाइम निगरानी और चेहरे की पहचान तकनीक प्रदान करेंगे, एंट्री गेट्स पर लगाए गए हैं. 

महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक: PM मोदी

भारतीय संस्कृति और संस्‍कारों को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए आज बहुत ही खास दिन! आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों का एक साथ जुड़ाव हुआ है... महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भावना का जश्न मनाता है.

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महाकुंभ में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. सादे कपड़ों से लेकर हथियारों से लैस हजारों सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात हैं. इसके अलावा हजारों सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 'वॉर रूम' भी तैयार किया गया है, जहां से पल-पल की गतिविधियों को देखा जा रहा है. 

Mahakumbh LIVE Updates : यूं नहीं दुनिया हैरान, आस्था के महाकुंभ में जरा श्रद्धालुओं का भोजन के लिए अनुशासन देखिए

महाकुंभ का आज पहला शाही स्‍नान है. इसके लिए संगम तट पर बीती रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोगों की आस्‍था यहां देखते ही बन रही है. सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम देखने को मिल रहा है. भंडारे और अन्‍य सुविधाओं के खास इंतजाम भी महाकुंभ मेले में देखने को मिल रहे हैं. भंडारे के लिए लाइन में लगे लोगों का अनुशासन भी यहां देख प्रसन्‍नता हो रही है. 

Mahakumbh LIVE : लाखों विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे महाकुंभ

महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इटली से महाकुंभ में पहुंचीं एक महिला ने कहा कि यह बहुत बड़ा मेला है, मैं पहली बार यहां आई हूं. मैंने इसके बारे बहुत सुना था. इसलिए मैं यहां पहुंची हूं.

Mahakumbh LIVE : लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचीं

एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच गई हैं. महाकुंभा पहुंच वह सबसे पहले निरंजनी अखाड़े पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल यहां कुछ दिनों के लिए कल्‍पवास भी कर सकती हैं. इससे पहले वह बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करने के लिए बनारस पहुंची थीं.

Mahakumbh LIVE Updates : बुधादित्‍य योग में पौष पूर्णिमा में आस्‍था की डुबकी

पौष पूर्णिमा यानि आज बुधादित्‍य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. स्‍नान के बाद सकल कामना सिद्धी, जनकल्‍याण व राष्‍ट्र अभ्‍युदय के लिए यज्ञ-अनुष्‍ठान आरंभ हो जाएगा. देश-विदेश के संत व श्रद्धालु गंगा, यमुना व अदृश्‍य सरस्‍वती की त्रिवेणी(संगम) के पवित्र जम में डुबकी लगाकर भजन-पूजन में रम जाएंगे.

Mahakumbh Shahi Snan : मकर संक्राति पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित

यूपी सरकार ने मकर संक्रांति के दिन प्रदेश में सर्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस दिन महाकुंभ में अमृत स्‍नान भी है. करोड़ों श्रद्धालु इस दिन संगम में स्‍नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सार्वजनिक अवकाश के दिन सड़कों पर कम भीड़ रहेगी और श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. 

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाये जाने की निंदा की

महाकुम्भ मेले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने निंदा की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, 'मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है, हमें लहूलुहान कर रखा है. हमें मुलायम सिंह से कोई विरोध नहीं है, वह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन इस समय प्रतिमा लगाकर वे (सपा वाले) हमें क्या संदेश देना चाहते हैं? सभी जानते हैं कि उनका राम मंदिर में क्या योगदान रहा है. वह हमेशा हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी रहे और मुसलमानों के पक्षधर रहे हैं. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने इस विषय पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बयान का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद का इस मामले में निंदा करना उचित है.

Mahakumbh Prayagraj : महाकुंभ के लिए बाहुबली बाबा पहुंचे प्रयागराज

Mahakumbh Shahi Snan : महाकुंभ के छह शाही स्नान

प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान कुल 6 शाही स्नान होंगे. महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी यानी आज है. दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.

Mahakumbh LIVE Updates : CM योगी आदित्‍यनाथ ने दी महाकुंभ के शुभारंभ की बधाई

Mahakumbh 2025 :श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से जान सकेंगे अपनी लोकेशन

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को बताया कि महाकुम्भ मेले में आए श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से अपनी लोकेशन जान सकेंगे. शर्मा ने कहा कि इस बाबत 25 सेक्टर में फैले महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 50 हज़ार से ज्यादा विद्युत खंभों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि देश-विदेश से इस समय एक करोड़ श्रद्धालु मेला क्षेत्र और घाटों पर पहुंच चुके हैं और पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं.

Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में संगम की रेत पर बहेगी न्याय की गंगा

महाकुंभ इस बार न सिर्फ अध्यात्म और आस्था का केंद्र बना, बल्कि न्याय, पारदर्शिता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का भी संदेश दे रहा है. महाकुंभ नगर में न्यायाधीश कॉलोनी के साथ लोकायुक्त, सूचना आयुक्त के कॉटेज सहित बार काउंसिल के लिए भी सेटअप तैयार किया गया है. यहां 45 दिनों तक जज, लोकायुक्त, सूचना आयुक्त और वकील सीधे जनता के बीच रहेंगे. साथ ही उन्हें न्याय, सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देंगे.

Mahakumbh LIVE Updates : पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान कि मुताबिक, पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में साधु-संत अनुष्ठान करने और डुबकी लगाने के लिए संगम पर एकत्र हुए हैं. सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि शनिवार को भी संगम में स्नान करने के लिए 33 लाख श्रद्धालु आए थे.

Mahakumbh LIVE Updates : महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियां

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की. इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ ‘वॉर रूम’, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10,000 नियमित ट्रेन, 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएंगी जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक। उन्होंने बताया कि 1,869 छोटी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

Mahakumbh Prayagraj : 144 साल बाद महाकुंभ के लिए खास संयोग

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे सनातन आस्था से सबसे आयोजन महाकुंभ 2025 में अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु संत यहां पर पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. हर कोई कुंभ जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा अलग-अलग तरह के महात्माओं के स्वरूप अलग-अलग तरह के अखाड़ा प्रमुख कुंभ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

Mahakumbh 2025 : सभी अखाड़े पहुंचे 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान

महाकुंभ स्नान पर्व से पूर्व सभी प्रमुख साधु संत अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. महाकुंभ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है. रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो गया. इसके साथ ही महाकुंभ में सनातन के ध्वजवाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज हो गई. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: