Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के दिन आज पहला शाही स्नान है. लाखों लोग आज संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पौष पूर्णिमा यानि आज बुधादित्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. स्नान के बाद सकल कामना सिद्धी, जनकल्याण व राष्ट्र अभ्युदय के लिए यज्ञ-अनुष्ठान आरंभ हो जाएगा. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई. संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे सनातन आस्था से सबसे आयोजन महाकुंभ 2025 में अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु संत यहां पर पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. हर कोई कुंभ जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा अलग-अलग तरह के महात्माओं के स्वरूप अलग-अलग तरह के अखाड़ा प्रमुख कुंभ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
महाकुंभ की महाकवरेज के लिए क्लिक करें...
Mahakumbh LIVE Updates
Mahakumbh LIVE : अंडरवाटर ड्रोन, AI कैमरे से निगरानी
भारत के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि पहली बार, संगम क्षेत्र में चौबीसों घंटे निगरानी प्रदान करने के लिए शहर भर में 100 मीटर तक गोता लगाने में सक्षम पानी के नीचे ड्रोन तैनात किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्षमताओं वाले कम से कम 2,700 कैमरे जो रियल टाइम निगरानी और चेहरे की पहचान तकनीक प्रदान करेंगे, एंट्री गेट्स पर लगाए गए हैं.
महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक: PM मोदी
भारतीय संस्कृति और संस्कारों को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए आज बहुत ही खास दिन! आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों का एक साथ जुड़ाव हुआ है... महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भावना का जश्न मनाता है.
A very special day for crores of people who cherish Bharatiya values and culture!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
Maha Kumbh 2025 commences in Prayagraj, bringing together countless people in a sacred confluence of faith, devotion and culture. The Maha Kumbh embodies India’s timeless spiritual heritage and…
Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाकुंभ में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. सादे कपड़ों से लेकर हथियारों से लैस हजारों सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. इसके अलावा हजारों सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 'वॉर रूम' भी तैयार किया गया है, जहां से पल-पल की गतिविधियों को देखा जा रहा है.
Mahakumbh LIVE Updates : यूं नहीं दुनिया हैरान, आस्था के महाकुंभ में जरा श्रद्धालुओं का भोजन के लिए अनुशासन देखिए
महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान है. इसके लिए संगम तट पर बीती रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोगों की आस्था यहां देखते ही बन रही है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है. भंडारे और अन्य सुविधाओं के खास इंतजाम भी महाकुंभ मेले में देखने को मिल रहे हैं. भंडारे के लिए लाइन में लगे लोगों का अनुशासन भी यहां देख प्रसन्नता हो रही है.
Mahakumbh LIVE : लाखों विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे महाकुंभ
महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इटली से महाकुंभ में पहुंचीं एक महिला ने कहा कि यह बहुत बड़ा मेला है, मैं पहली बार यहां आई हूं. मैंने इसके बारे बहुत सुना था. इसलिए मैं यहां पहुंची हूं.
Mahakumbh LIVE : लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचीं
एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच गई हैं. महाकुंभा पहुंच वह सबसे पहले निरंजनी अखाड़े पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल यहां कुछ दिनों के लिए कल्पवास भी कर सकती हैं. इससे पहले वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बनारस पहुंची थीं.
Mahakumbh LIVE Updates : बुधादित्य योग में पौष पूर्णिमा में आस्था की डुबकी
पौष पूर्णिमा यानि आज बुधादित्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. स्नान के बाद सकल कामना सिद्धी, जनकल्याण व राष्ट्र अभ्युदय के लिए यज्ञ-अनुष्ठान आरंभ हो जाएगा. देश-विदेश के संत व श्रद्धालु गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी(संगम) के पवित्र जम में डुबकी लगाकर भजन-पूजन में रम जाएंगे.
Mahakumbh Shahi Snan : मकर संक्राति पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित
यूपी सरकार ने मकर संक्रांति के दिन प्रदेश में सर्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस दिन महाकुंभ में अमृत स्नान भी है. करोड़ों श्रद्धालु इस दिन संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सार्वजनिक अवकाश के दिन सड़कों पर कम भीड़ रहेगी और श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी.
हर हर महादेव... के जयकारे के साथ महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब#Mahakumbh | #prayagraj https://t.co/SCCKyFm2dI
— NDTV India (@ndtvindia) January 13, 2025
Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाये जाने की निंदा की
महाकुम्भ मेले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने निंदा की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, 'मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है, हमें लहूलुहान कर रखा है. हमें मुलायम सिंह से कोई विरोध नहीं है, वह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन इस समय प्रतिमा लगाकर वे (सपा वाले) हमें क्या संदेश देना चाहते हैं? सभी जानते हैं कि उनका राम मंदिर में क्या योगदान रहा है. वह हमेशा हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी रहे और मुसलमानों के पक्षधर रहे हैं. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने इस विषय पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बयान का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद का इस मामले में निंदा करना उचित है.
Mahakumbh Prayagraj : महाकुंभ के लिए बाहुबली बाबा पहुंचे प्रयागराज
महाकुंभ : अब बाहुबली बाबा पहुंचे प्रयागराज, 22 साल से साइकल पर घूम रहे हैं पूरा भारत#MahaKumbh2025 | #Prayagraj pic.twitter.com/iYirzYJAxR
— NDTV India (@ndtvindia) January 13, 2025
Mahakumbh Shahi Snan : महाकुंभ के छह शाही स्नान
प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान कुल 6 शाही स्नान होंगे. महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी यानी आज है. दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.
Mahakumbh LIVE Updates : CM योगी आदित्यनाथ ने दी महाकुंभ के शुभारंभ की बधाई
पौष पूर्णिमा की बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025
विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…
Mahakumbh 2025 :श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से जान सकेंगे अपनी लोकेशन
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को बताया कि महाकुम्भ मेले में आए श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से अपनी लोकेशन जान सकेंगे. शर्मा ने कहा कि इस बाबत 25 सेक्टर में फैले महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 50 हज़ार से ज्यादा विद्युत खंभों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि देश-विदेश से इस समय एक करोड़ श्रद्धालु मेला क्षेत्र और घाटों पर पहुंच चुके हैं और पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं.
Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में संगम की रेत पर बहेगी न्याय की गंगा
महाकुंभ इस बार न सिर्फ अध्यात्म और आस्था का केंद्र बना, बल्कि न्याय, पारदर्शिता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का भी संदेश दे रहा है. महाकुंभ नगर में न्यायाधीश कॉलोनी के साथ लोकायुक्त, सूचना आयुक्त के कॉटेज सहित बार काउंसिल के लिए भी सेटअप तैयार किया गया है. यहां 45 दिनों तक जज, लोकायुक्त, सूचना आयुक्त और वकील सीधे जनता के बीच रहेंगे. साथ ही उन्हें न्याय, सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देंगे.
Mahakumbh LIVE Updates : पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान कि मुताबिक, पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में साधु-संत अनुष्ठान करने और डुबकी लगाने के लिए संगम पर एकत्र हुए हैं. सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि शनिवार को भी संगम में स्नान करने के लिए 33 लाख श्रद्धालु आए थे.
Mahakumbh LIVE Updates : महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियां
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की. इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ ‘वॉर रूम’, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10,000 नियमित ट्रेन, 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएंगी जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक। उन्होंने बताया कि 1,869 छोटी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा.
Mahakumbh Prayagraj : 144 साल बाद महाकुंभ के लिए खास संयोग
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे सनातन आस्था से सबसे आयोजन महाकुंभ 2025 में अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु संत यहां पर पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. हर कोई कुंभ जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा अलग-अलग तरह के महात्माओं के स्वरूप अलग-अलग तरह के अखाड़ा प्रमुख कुंभ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
आज से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ , संगम में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु#Mahakumbh | #Prayagraj pic.twitter.com/FknTy0usn8
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 13, 2025
Mahakumbh 2025 : सभी अखाड़े पहुंचे 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान
महाकुंभ स्नान पर्व से पूर्व सभी प्रमुख साधु संत अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. महाकुंभ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है. रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो गया. इसके साथ ही महाकुंभ में सनातन के ध्वजवाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज हो गई. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे.