विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

पीएम मोदी से बेहतर काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस : अण्णा हजारे

पीएम मोदी से बेहतर काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस : अण्णा हजारे
लातूर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का मानना है कि महाराष्ट्र में पार्टी के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर काम कर रहे हैं।

हजारे ने कहा, मेरा मानना है कि महाराष्ट्र की सरकार केंद्र सरकार की तुलना में बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा, फडणवीस सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। मेरा राजनीतिक दलों से कोई लेना-देना नहीं है। बहरहाल उनकी सरकार के कुछ निर्णय सराहनीय हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों का काम तय सीमा के अंदर नहीं किए जाने पर सरकारी अधिकारियों को दंडित करने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लाना भी तीराफ के काबिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अण्णा हजारे, नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, Anna Hazare, Narendra Modi, Devendra Fadnavis