विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

जयललिता की मौत पर मद्रास हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए

जयललिता की मौत पर मद्रास हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए
तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
चेन्‍नई: अन्‍नाद्रमुक नेता जयललिता की मौत पर मद्रास हाई कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए. हाई कोर्ट के जज वैद्यालिंगम ने इस मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान गंभीर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि जयललिता की मौत पर मीडिया के साथ हमें भी संदेह है. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जांच के लिए शव को बाहर निकालने में क्‍या दिक्‍कत है.  

गौरतलब है कि अन्‍नाद्रमुक के एक कार्यकर्ता पीए जोसेफ ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उसमें कहा गया था कि जयललिता की बीमारी के दौरान कभी किसी को उनके पास जाने का मौका नहीं मिला. उनकी मृत्‍यु की वजहों की भी जानकारी नहीं दी गई. केवल चुनिंदा लोग ही उनके करीब थे. मृत्‍यु के बाद भी उनकी बीमारी और मौत की वजहों की जानकारी बाहर नहीं निकल पाई. ऐसे में अब जयललिता से संबंधित सारी बातें सार्वजनिक की जानी चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, जयललिता की मौत, मद्रास हाई कोर्ट, एआईडीएमके, Jayalalitha, Jayalalitha Death, Madras High Court, AIDMK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com