विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

मध्य प्रदेश : SDM की मौजूदगी में दो लोगों से मारपीट, अधिकारी ने घटना में भूमिका से किया इनकार

बांधवगढ़ में तैनात एसडीएम अमित सिंह ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मौजूदगी में दोनों को पीटा गया और कहा कि उनमें से एक अपनी कार लापरवाही से चला रहा था और उनके सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाला था.

मध्य प्रदेश : SDM की मौजूदगी में दो लोगों से मारपीट, अधिकारी ने घटना में भूमिका से किया इनकार
उमरिया:

जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें सोमवार को वाहन को ‘ओवरटेक' करने को लेकर एक उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की उपस्थिति में दो लोगों की कथित पिटाई का दृश्य दिखा. हालांकि, बांधवगढ़ में तैनात एसडीएम अमित सिंह ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मौजूदगी में दोनों को पीटा गया और कहा कि उनमें से एक अपनी कार लापरवाही से चला रहा था और उनके सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाला था.

वीडियो में एसडीएम और अन्य से घिरे कुछ व्यक्तियों को लोगों का एक समूह लाठियों से पीटता दिखता है. हालांकि, पीटीआई वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी. पीड़ितों में से एक प्रकाश दहिया ने दावा किया कि एसडीएम लिखी गाड़ी में बैठे लोग नीचे उतरे और ‘ओवरटेक' करने को लेकर उनकी तथा दूसरी कार में सवार भरौला गांव निवासी शिवम यादव की पिटाई कर दी.

वहीं दूसरी ओर, एसडीएम सिंह ने कहा कि वह अपने वाहन से क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे क्योंकि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. उन्होंने कहा कि जिस कार में पीड़ित बैठे थे वह तेज गति से आ रही थी और उनके चालक ने किसी तरह हादसा होने से रोक लिया. 
 

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com