विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

मध्य प्रदेश : शिवपुरी जिले में घर में रखी आतिशबाजी में हुए धमाके से दो की मृत्यु, 9 घायल

इस घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. मृतका का नाम तबस्सुम और उसकी 13 साल की बेटी उबेदा है. मोहम्मद हुसैन मंसूरी का पटाखों का गोदाम घर की पहली मंजिल पर था.   : Two killed, 9 injured due to explosion in house fireworks in

मध्य प्रदेश : शिवपुरी जिले में घर में रखी आतिशबाजी में हुए धमाके से दो की मृत्यु, 9 घायल
MP के शिवपुरी जिले में आतिशबाजी में विस्फोट की घटना में दो की मौत
शिवपुरी:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया. शिवपुरी के तहसील मुख्यालय बदरवास में एक घर में भारी मात्रा में रखी आतिशबाजी में विस्फोट (fireworks explosion)हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 9  लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को शिवपुरी व गुना रेफर किया गया है. सभी एक ही परिवार के हैं. जानकारी के मुताबिक, पप्पू खान और बबलू खान आतिशबाजी बनाने के साथ फुटकर तौर पर उन्हें बेचने का काम भी करते थे. शादियों का मौसम होने के कारण घर में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी भरी थी. वैसे इनका लाइसेंसी गोदाम सुमेला गांव में है. कलेक्टर का कहना है कि 2 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को शिवपुरी व गुना के अस्पतालों में भेजा गया है.

शुरुआती जांच में विस्फोट का कारण पटाखे से ही जुड़ा लग रहा है. कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति की लाश तुरंत मिली थी और एक बाद में. सिंह का कहना है कि घायलों का अस्पताल चल रहा है और इलाज के दौरान ही पता चलेगा कि उनकी स्थिति कितनी गंभीर है. अभी हालात घायलों के ऐसे नहीं हैं कि उनसे पूछताछ की जाए. विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और शुरुआती दौर में अफरातफरी का माहौल था. टीमें घर के अंदर देख रही हैं कि कोई और फंसा तो नहीं है. सिलेंडर औऱ अन्य ज्वलनशील सामान वहां से निकाल दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक,  इस घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. मृतका का नाम तबस्सुम और उसकी 13 साल की बेटी उबेदा है. मोहम्मद हुसैन मंसूरी का पटाखों का गोदाम घर की पहली मंजिल पर था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com