विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक की बेरहमी से हुई पिटाई, मारपीट के दौरान 'मुर्गा' भी बनाया

पीड़ित युवक डीजे मालिक के यहां काम करता है. उसका डीजे मालिक का नाम गोलू चित्रहार है. बताया जा रहा है कि आरोपी चंचल सिंह राजपूत का उससे विवाद चल रहा था तो उसने आदिवासी की पिटाई कर दी.

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक की बेरहमी से हुई पिटाई, मारपीट के दौरान 'मुर्गा' भी बनाया
कांग्रेस ने कहा- आदिवासियों पर अत्याचार है
बैतूल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 178 किलोमीटर दूर बेतुल जिले में एक मामला ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. यहां एक आदिवासी युवक की जमकर पिटाई हुई है. पिटाई के दौरान युवक को मुर्गा भी बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बजरंग दल का नेता मुंह से खून निकलने के बाद भी आदिवासी युवक को पीट रहा है. साथ ही उसे मुर्गा बनाकर रखा है. इस वीडियो में आरोपी और पीड़ित शख्स की पहचान हो गई है. आरोपी का नाम चंचल राजपूत है. चंचल बजरंग दल से जुड़ा हुआ है, वहीं पीड़ित की पहचान राजू उकेई के रूप में हुई है.

रहम की भीख मांगता रहा राजू

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आदिवासी युवक राजू को बजरंग दल का नेता लगातार पिटता जा रहा है. नाक से खून बहने बावजूद वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं चंचल ने राजू को मुर्गा भी बनने को कहा.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक डीजे मालिक के यहां काम करता है. उसका डीजे मालिक का नाम गोलू चित्रहार है. बताया जा रहा है कि आरोपी चंचल सिंह राजपूत का उससे विवाद चल रहा था तो उसने आदिवासी की पिटाई कर दी.

इस मामले पर पीड़ित आदिवासी युवक राजू ने कहा कि 11:30 बजे बजरंग दल का नेता चंचल राजपूत अपने कार्यकर्ताओं के साथ आता है मेरे ऊपर हमला करता है. राजू ने कहा कि चंचल ने मुझे गालियां भी दी हैं.

कांग्रेस ने कहा- आदिवासियों पर अत्याचार है

वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखकर कहा कि यह आदिवासियों पर अत्याचार है. 

कांग्रेस नेता ने कहा एक ओर नरेंद्र मोदी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान/सम्मान का झूठ बोला जा रहा था! दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक! उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को देखिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com